Home health रात में भूलकर भी न करें मोबाइल का इस्तेमाल

रात में भूलकर भी न करें मोबाइल का इस्तेमाल

592
15
रात को फोन इस्तेमाल करे, लेकिन इन बातों का खास ध्यान भी जरूर रखे

आगरा। दिनभर ऑफिस में काम, उसके बाद रात के वक्त लम्बे समय तक मोबाइल का इस्तेमाल, ये बड़ी लापरवाही आंखों की रोशनी के लिए घातक है। दिनभर काम करने से आपको आंखों को आराम नहीं मिलता उसके बाद अगर आप रात में सोने से पहले स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं तो इससे आपकी आंखें ड्राई होने लगती है और सूजन की भी शिकायत होने लगती है।

जब से इंटरनेट डेटा और स्मार्टफोन सभी पहुंच में आये हैं तब से इनका इस्तेमाल काफी ज्यादा होने लगा है। लोग ज्यादा समय स्मार्टफोन के साथ बिताने लगे हैं, फिर चाहे वो काम की वजह से हो या फिर टाइम पास करने के लिए हो। लेकिन जरूरत से ज्यादा स्मार्टफोन का इस्तेमाल आपकी सेहत और आंखों पर बुरा असर पड़ता है।

अक्सर देखने में आता है कि लोग अपने स्मार्टफोन की डिस्प्ले ब्राइटनेस को एकदम फुल रखते हैं, सोने से पहले स्मार्टफोन का यूज़ करते हैं, जिसकी वजह से कई नुकसान होते हैं, इस रिपोर्ट में हम इन्हीं बातों की जानकारी दे रहे हैं। स्मार्टफोन की ब्राइटनेस से और लगातार फोन के इस्तेमाल से हमारी आंखों पर काफी बुरा असर पड़ता है। फोन से निकलनेवाली रोशनी सीधे रेटिना पर असर करती है, जिसकी वजह से आंखें जल्दी खराब होने लगती हैं। इतना ही नहीं धीरे-धीरे देखने की क्षमता भी कम होने लगती है और सिर में दर्द बढ़ने लगता है।

दिनभर काम करने से आपको आंखों को आराम नहीं मिलता उसके बाद अगर आप रात में सोने से पहले स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं तो इससे आपकी आंखें ड्राई होने लगती है और सूजन की भी शिकायत होने लगती है। लगातार ऐसा होने से आंखों में खुजली और जलन की शिकायत हो जाती है और आंखों की अश्रु ग्रंथि पर बुरा प्रभाव पड़ता है।

लगातार स्मार्टफोन के इस्तेमाल से आंखों से पानी आने लगता है। मोबाइल से निकलने वाली किरणें आंखों के लिए बहुत नुकसानदायक साबित होती हैं। लगातार स्मार्टफोन इस्तेमाल करने से पलक झपकाने की प्रक्रिया धीमी हो जाती है, जिसकी वजह से आंखों की पुतलियां और नसें भी सिकुड़ने लगती हैं, जिसकी वजह से सिर में दर्द बढ़ जाता है।

अब तो आप समझ ही गए होंगे कि रात में मोबाइल का इस्तेमाल करना कितना खतरनांक है। रात में आंखों को आराम की बेहद जरूरत होती है। क्योंकि दिनभर के क्रियाकलाप से आंखें थकी होती हैं। ऐसे में अगर रात में भी मोबाइल के इस्तेमाल से आंखों को आराम न मिला तो निश्चित रूप से आंखों की रोशनी पर इसका व्यापक प्रभाव पड़ेगा। तो आगे से ध्यान रखें रात के वक्त मोबाइल का इस्तेमाल भूलकर भी न करें।

15 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here