Home State बंगाल चाहता है बदलाव, भाजपा बनाएगी सोनार बांग्ला-अमित शाह

बंगाल चाहता है बदलाव, भाजपा बनाएगी सोनार बांग्ला-अमित शाह

345
16

कोलकाता। ममता बनर्जी के गढ़ में रैली कर रहे गृह मंत्री अमित शाह भीड़ देखकर बेहद उत्साहित दिखे ओर उन्होंने जमकर शब्दवाण चलाये । गृह मंत्री अमित शाह दो दिन के बंगाल दौरे पर हैं। बंगाल दौरे के दूसरे दिन अमित शाह बीरभूम पहुंचे, यहां उन्होंने हनुमान मंदिर स्टेडियम से बोलपुर सर्कल तक रोड शो किया। रोड शो में भारी भीड़ उमड़ी। जमकर जय श्रीराम के नारे लगे। इस दौरान अमित शाह ने कहा, ‘ऐसा रोड शो में मैंने अब तक नहीं देखा, ये परिवर्तन की लहर है। यहां आए लोगों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति विश्वास दिख रहा है।’

शाह ने 200 सीटें जीतने का ठोका दावा
रोड शो के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने कहा बंगाल विकास के रास्ते से भटक गया है। बीजेपी 5 साल में सोनार बांग्ला का सपना पूरा करेगी। उन्होंने कहा, बंगाल की जनता के दिल में बीजेपी का कमल खिल चुका है। इस बार बंगाल में 200 सीटों के साथ बीजेपी की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा, बंगाल के गांव-गांव तक बीजेपी पहुंच चुकी है, आज ग्रामीण बंगाल में भी बीजेपी का स्वागत हो रहा है। उन्होंने कहा, बंगाल की जनता परिवर्तन चाहती है। ये बंगाल के विकास के लिए परिवर्तन है। ये परिवर्तन बांग्लादेश से घुसपैठ को रोकने के लिए है। यह परिवर्तन हिंसा को समाप्त करने के लिए है।

अमित शाह ने रोड शो के दौरन कहा, 10 साल ममता दीदी का शासन चला। आजादी के 30 से 40 साल तक कांग्रेस और लेफ्ट को दिए, एक मौका नरेंद्र मोदी को दे दो। उन्होंने एक बार फिर ममता बनर्जी पर भाई-भतीजावाद का आरोप लगाते हुए कहा कि ये परिवर्तन ममता के भाई-भतीजावाद को खत्म करने के लिए है। गृह मंत्री ने कहा, ममता बनर्जी से त्रस्त होकर लोग बीजेपी में आ रहे हैं। बीजेपी का मकसद किसी को टक्कर देना नहीं हैं परिवर्तन लाना है।

किसानों के आंदोलन पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील का किसानों पर जरूर असर होगा। सरकार किसानों के हर सवाल पर खुले मन से सोचने को तैयार है लेकिन किसी को भी जिद नहीं करनी चाहिए। हां या ना संवाद की भाषा नहीं होती। किसान हमें सुनें, हम किसानों को सुनें और किसानों के मुद्दे पर उचित निर्णय हो। अपनी बंगाल रैली में अमित शाह ने जनता को जहाँ बंगाल में परिवर्तन लेन का संकल्प दिलाया, तो वहीं ममता सरकार पर जमकर प्रहार किये। साथ ही कृषि बिल को किसान हितैषी बताते हुए किसानों को खुले दिल से चर्चा करने की बात कही।

16 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here