Home Tech 5G स्मार्टफोन्स खरीदने से पहले जानें ये बातें

5G स्मार्टफोन्स खरीदने से पहले जानें ये बातें

936
20

नई दिल्ली। 4जी का युग धीरे-धीरे जाने लगेगा और आनेवाले समय में 5जी की सेवा शुरू हो जाएगी। पिछले कुछ समय से मार्केट में तेज़ी से 5G स्मार्टफोन्स लॉन्च किए जा रहे हैं। कई बार आप ये सोच रहे होंगे कि भारत में फ़िलहाल 5G का नामोनिशान नहीं है, यानी कोई भी नेटवर्क प्रोवाइडर 5G नहीं देता है। 5G फ़ोन लेने का क्या फ़ायदा?

ऐसे फ़ोन के फ़ीचर का क्या फ़ायदा जो आप यूज ही न कर पाएँ और इसके लिए ज़ाहिर है थोड़े ज़्यादा पैसे भी देने होंगे। लेकिन ऐसा नहीं है। 5G स्मार्टफोन्स ख़रीदने के अपने फ़ायदे हैं। हम आपको उन वजहों के बारे में बताते हैं जिससे आपको ये तय करने में आसानी होगी कि 5G को प्राथमिकता दें या न दें।

सबसे पहली चीज ये है कि अगर आप 20 हज़ार से ऊपर का फ़ोन खरीद रहे हैं तो निश्चित तौर पर आपको ऐसा फ़ोन देखना चाहिए जिसमें 5G दिया जा रहा है। लेकिन फ़िलहाल ये ऑप्शन भारत में काफ़ी कम है। दूसरी चीज, अगर आप फ़ोन लंबे समय तक चलाते हैं-जैसे दो से तीन साल, तो भी आपको 5G स्मार्टफ़ोन लेना होगा। क्योंकि एक से दो साल के अंदर भारत में 5G लॉन्च हो सकता है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने हाल ही में कहा है कि 2021 के मिड में जिओ 5G लॉन्च कर दिया जाएगा। यानी जब जिओ 5G लेकर आएगा, तो ज़ाहिर एयरटेल और VI भी 5G लाएँगे। मान लीजिए 2021 के आख़िर या 2022 की शुरुआत तक भारत की टेलीकॉम कंपनियों ने 5G देना शुरू कर दिया तो ऐसे में आपको अपने 4G फ़ोन स्लो लगने लगेगा। लेकिन क्यों? 4G की स्पीड तो अच्छी मिलती है। इस बात को पचा पाना मुश्किल है। कम्पनियाँ आज भी ग्राहकों को प्रॉपर सेवाएं देने में पीछे हैं।

20 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here