Home Lifestyle जीभ में होने वाले कैंसर के लक्षणों को जानने के लिए पढि़ए….

जीभ में होने वाले कैंसर के लक्षणों को जानने के लिए पढि़ए….

5229
23

आपको जानकार यह हैरानी होगी जीभ में होने वाले कैंसर के ज्यादातर लक्षण मुंह के कैंसर से मिलते-जुलते हैं। जीभ का कैंसर एक घातक ट्यूमर है जो जीभ के अलगे हिस्से या गले में मौजूद जीभ में होता है। जब कैंसर जीभ के अगले हिस्से में फैलता है तब यह ओरल कैंसर की श्रेणी में आता है। ओरल भाग जोकि आसानी से देखा जा सकता है। और जब यह जीभ के आधार यानी नीचे की सतह पर होता है तब यह ओरोफैरिंगल कैंसर कहते है।

हमारा शरीर विभिन्न प्रकार की कोशिकाओं से बना है और उसी आधार पर कैंसर भी कई प्रकार के होते हैं। जीभ के कैंसर के लक्षणों के आधार पर ही इसका इलाज सम्भव होता है। आइए जानते है जीभ के कैंसर के प्रकार और इसके लक्षणों के आधार पर उपचार।

जीभ पर धब्बे होना जीभ के कैंसर में जीभ पर लाल और सफेद धब्बे नजर आते हैं। यह धब्बे जीभ पर कहीं भी अचानक से बन जाते है। और धीरे-धीरे समय के साथ यह धब्बे बड़े और कठोर होते जाते हैं। घटने लगता है वजन ब्लड कैंसर की तरह जीभ के कैंसर में भी व्यक्ति का वजन अचानक से गिरने लग जाता है।

आवाज बदल जाना अगर जीभ के दर्द के साथ आपके कान में भी दर्द है और अचानक से आपको लगता है कि आपकी आवाज भी बदल रही है तो ये लक्षण भी साफ होता है ये मालूम करने के लएि आपको जीभ का कैंसर है।जीभ में दर्द- अगर आपको कुछ चबाने या खाने में जीभ में दर्द महसूस होता है, तो यह भी जीभ के कैंसर का लक्षण है। यह दर्द आपको पानी पीते समय या कुछ नगिलते हुए भी हो सकता है। मुंह में अल्सर होना यदि आपके जीभ में लगातार छाले हो रहे हैं और वह ठीक होने का नाम नहीं ले रहे हैं। इस स्थिति में यह छाले भी जीभ के कैंसर का लक्षण हो सकते हैं।

को लगता है कि आपकी आवाज भी बदल रही है तो ये लक्षण भी साफ होता है ये मालूम करने के लएि आपको जीभ का कैंसर है।जीभ में दर्द- अगर आपको कुछ चबाने या खाने में जीभ में दर्द महसूस होता है, तो यह भी जीभ के कैंसर का लक्षण है। यह दर्द आपको पानी पीते समय या कुछ नगिलते हुए भी हो सकता है। मुंह में अल्सर होना यदि आपके जीभ में लगातार छाले हो रहे हैं और वह ठीक होने का नाम नहीं ले रहे हैं। इस स्थिति में यह छाले भी जीभ के कैंसर का लक्षण हो सकते हैं।

मुंह से बदबू आना अगर आपका पेट काफी समय से खराब चल रहा है और पेट खराब के कारण मुंह और सांसों से बदबू आने लगती है तो ये भी कैंसर के लक्षण में से एक हैं। ध्रूमपान और एल्कोहल के सेवन से बचें जीभ कैंसर के लिए काफी हद तक धूम्रपान, तंबाकू आदि जिम्मेदार हैं। ज्यादा एल्कोहल और तम्बाकू के सेवन के वजह से जीभ के कैंसर का खतरा बढ़ सकता है। इसके अलावा जीभ की डेली रुटीन में सफाई और केयर नहीं करने के वजह से भी ये कैंसर हो सकता है। निकाल दी जाती है जीभ जीभ कैंसर की चिकित्सा सर्जरी, रेडियोथेरेपी और कीमोथेरेपी के जरिए होती है।

जीभ कैंसर के इलाज के लिए एक बार में एक ही उपचार का सहारा लिया जा सकता है। इन सबसे में सर्जरी को सबसे बेहतर इलाज माना जा सकता है। यदि जीभ कैंसर पूरे जीभ में फैल जाता है तब चिकित्सक सर्जरी के द्वारा जीभ निकाल देते हैं। लेकिन इससे पहले चिकित्सक कैंसर के इस प्रकार के इलाज के लिए रेडियोथेरेपी और कीमोथेरेपी की सलाह देंगे।लाल और सफेद धब्बे नजर आते हैं। यह धब्बे जीभ पर कहीं भी अचानक से बन जाते है। और धीरे-धीरे समय के साथ यह धब्बे बड़े और कठोर होते जाते हैं। घटने लगता है वजन ब्लड कैंसर की तरह जीभ के कैंसर में भी व्यक्ति का वजन अचानक से गिरने लग जाता है।

आवाज बदल जाना अगर जीभ के दर्द के साथ आपके कान में भी दर्द है और अचानक से आपको लगता है कि आपकी आवाज भी बदल रही है तो ये लक्षण भी साफ होता है ये मालूम करने के लएि आपको जीभ का कैंसर है। जीभ में दर्द- अगर आपको कुछ चबाने या खाने में जीभ में दर्द महसूस होता है, तो यह भी जीभ के कैंसर का लक्षण है। यह दर्द आपको पानी पीते समय या कुछ नगिलते हुए भी हो सकता है।

मुंह में अल्सर होना यदि आपके जीभ में लगातार छाले हो रहे हैं और वह ठीक होने का नाम नहीं ले रहे हैं। इस स्थिति में यह छाले भी जीभ के कैंसर का लक्षण हो सकते हैं।
मुंह से बदबू आना अगर आपका पेट काफी समय से खराब चल रहा है और पेट खराब के कारण मुंह और सांसों से बदबू आने लगती है तो ये भी कैंसर के लक्षण में से एक हैं। ध्रूमपान और एल्कोहल के सेवन से बचें जीभ कैंसर के लिए काफी हद तक धूम्रपान, तंबाकू आदि जिम्मेदार हैं।

ज्यादा एल्कोहल और तम्बाकू के सेवन के वजह से जीभ के कैंसर का खतरा बढ़ सकता है। इसके अलावा जीभ की डेली रुटीन में सफाई और केयर नहीं करने के वजह से भी ये कैंसर हो सकता है।
निकाल दी जाती है जीभ जीभ कैंसर की चिकित्सा सर्जरी, रेडियोथेरेपी और कीमोथेरेपी के जरिए होती है। जीभ कैंसर के इलाज के लिए एक बार में एक ही उपचार का सहारा लिया जा सकता है। इन सबसे में सर्जरी को सबसे बेहतर इलाज माना जा सकता है। यदि जीभ कैंसर पूरे जीभ में फैल जाता है तब चिकित्सक सर्जरी के द्वारा जीभ निकाल देते हैं। लेकिन इससे पहले चिकित्सक कैंसर के इस प्रकार के इलाज के लिए रेडियोथेरेपी और कीमोथेरेपी की सलाह देंगे।

23 COMMENTS

  1. You can protect yourself and your stock close being heedful when buying medicine online. Some pharmacopoeia websites function legally and sell convenience, reclusion, rate savings and safeguards as a replacement for purchasing medicines. http://playbigbassrm.com/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here