Home Sports ASIA CUP 2022: विवादों के साथ हुई शुरुआत, अंपायर के फैसले पर...

ASIA CUP 2022: विवादों के साथ हुई शुरुआत, अंपायर के फैसले पर विवाद

428
16

दुबई। एशिया कप का आगाज 27 अगस्त से हो चुका है और पहला मैच श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेला गया जिसमें अफगानिस्तान ने 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी। मैच के दौरान थोड़ा विवाद भी हुआ था। ये विवाद अंपायरिंग को लेकर हुआ था। फैंस ने भी खराब अंपायरिंग को लेकर काफी आलोचना की है।

विवाद कैसे बढ़ा
बता दें कि श्रीलंका टॉस हार गई थी जिसके कारण टीम को पहले बैटिंग के लिए उतरना पड़ा। शुरूआती मैच में ही टीम ने बेहद खराब प्रदर्शन दिया और पहले ही ओवर के आखिरी दो बॉल पर दो विकेट चटका दिए। जब पारी का तीसरा ओवर शुरू हुआ तो उसमें पथुम निसांका भी कैच आउट हो गए जिसे अंपयार ने नॉकआउट करार दिया।

इसके बाद अफगानिस्तान टीम ने डीआरएस लिया। थर्ड अंपायर ने रीप्ले में देखा कि बॉल बैट के पास से हल्के से टच होकर जा रही है। वहीं फैंस ने माना कि बॉल बैट से टच ही नहीं हुआ। ऐसे में ये फैसला काफी विवादों में आ गया था और थर्ड अंपायर ने इसे आउट करार दिया जिससे श्रीलंका की टीम भी काफी हैरान हो गई थी। फैसला सुनाने के बाद टीवी अंपायर ने कहा, रिप्ले में देखने को मिला है कि बॉल बैट के पास से निकली है और हल्का सा किनारा लगा है।

16 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here