Home National कांग्रेस विधायक खेरा ने कहा क्रांतिकारियों के बदलाव का मतलब खुद को...

कांग्रेस विधायक खेरा ने कहा क्रांतिकारियों के बदलाव का मतलब खुद को फायदा पहुंचाना था या पंजाब को

364
18

पंजाब। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान एक बार फिर विवादों में हैं। कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैरा ने भगवंत मान सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने एक अखबार के कॉलम को शेयर करते हुए दावा किया है कि मान सरकार के एक मंत्री ने उनके रिश्तेदारों को नौकरी दी है। एक ट्वीट में खेरा ने अखबार की कहानी शेयर करते हुए लिखा कि पंजाब के युवाओं को पता नहीं है कि नौकरी मिलेगी या नहीं।

पंजाब के युवाओं को पता नहीं है कि नौकरी मिलेगी या नहीं। लेकिन भगवंत मान के एक मंत्री साब ने अपने भाई के ससुर को नौकरी दे दीऔर उसकी चाची की बेटी को भी नौकरी दे दी। कांग्रेस विधायक खेरा ने कहा कि अब देखना होगा कि इन क्रांतिकारियों के बदलाव का मतलब खुद को फायदा पहुंचाना था या पंजाब को? ” बता दें कि पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी की सरकार ने छह महीने पूरे कर लिए हैं। इस मौके पर जहां सरकार की ओर से बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं, वहीं विपक्षी दलों द्वारा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं।

18 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here