Home Entertainment निर्देशक अखिल पराशर के Aarav Films Production के बैनर तले बन रही...

निर्देशक अखिल पराशर के Aarav Films Production के बैनर तले बन रही आगामी फिल्म के सांग की हुई रिकॉर्डिंग

510
21


आजकल बॉलीवुड के दर्शकों को संतुष्ट करना फिल्म मेकर्स के लिए बेहद कठिन हो गया है। बॉलीवुड इंडस्ट्री में पहले से ही अच्छा काम कर रहे निर्देशकों की तुलना में कई नए मेकर्स क्रिएटिव काम कर रहे हैं। इसी क्रम में निर्देशक अखिल पाराशर (Akhil Parashar) ने अभी हाल ही में अपने बैनर आरव फिल्म प्रोडक्शन (Aarav Films Production) तले बन रही आगामी फिल्म के एक सांग को रिकॉर्ड किया है। जानकारी है की सांग एक रोमांटिक लव सांग है। फिल्म बहुत का प्री-प्रोडक्शन लगभग पूर्ण हो चुका है। जल्द ही वह इस फिल्म की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं।
आपको बता दें कि निर्देशक अखिल पाराशर (Akhil Parashar) द्वारा उनके बैनर आरव फिल्म्स प्रोडक्शंस के तहत बन रही इस फिल्म के इस रोमांटिक सांग को बॉलीवुड सिंगर्स वरदान सिंह (Vardan Singh) एवं स्वाति शर्मा (Swati Sharma) ने अपनी खूबसूरत आवाज़ में गया है। इस सांग का म्यूजिक, वरदान सिंह द्वारा कंपोज़ किया है, जो एक बेहतरीन म्यूजिक डायरेक्टर हैं। अमिताभ बच्चन की फिल्म रण, विवेक ओबेरॉय की फिल्म रक्त चरित्र एवं कई अन्य बॉलीवुड फिल्मों के सुपरहिट गानों को आवाज़ दे चुके सिंगर वरदान सिंह का कहना है कि यह रोमांटिक सांग उनके बेहतरीन ट्रैक लिस्ट में शामिल होने वाला है। वही, फिल्म ‘तनु वेड्स मनु’ का फेमस सांग ‘बन्नो तेरा स्वैगर’, फिल्म जुग-जुग जियो का सांग ‘तुम जो गए’ एवं अन्य कई फेमस सांग गए चुकी सिंगर स्वाति शर्मा ने बताया कि अखिल पराशर की फिल्म का यह सांग की रिकॉर्डिंग करके वह बेहद खुश है।
जानकारी है कि मुंबई के अँधेरी स्थित ‘स्टूडियो 504’ में हुई इस रिकॉर्डिंग के दौरान अखिल पाराशर (Akhil Parashar) एवं सिंगर्स के अतिरिक्त जॉय चोपड़ा एवं अन्य लोग उपस्थित रहे। मार्च के अंतिम हफ्ते में निर्देशक अखिल पाराशर द्वारा उनकी इस आगामी फिल्म की घोषणा मुंबई स्थित अँधेरी में की जाएगी। फिल्म को लेकर मीडिया के साथ एक ग्रैंड अनाउंसमेंट पार्टी ओरगेनाइज की जाएगी, जिसकी संरक्षण मुंबई की पी० आर० कंपनी बॉलीवुड मैस्कॉट (Bollywood Mascot) द्वारा किया जायेगा।

21 COMMENTS

  1. You can shelter yourself and your stock by being heedful when buying medicine online. Some pharmacopoeia websites function legally and sell convenience, solitariness, sell for savings and safeguards to purchasing medicines. http://playbigbassrm.com/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here