Home Regional विधायक पंकज गुप्ता 13 ‘असहाय’ बेटियों के बने धर्म पिता

विधायक पंकज गुप्ता 13 ‘असहाय’ बेटियों के बने धर्म पिता

370
1
  • बेटियों के हाथ पीले किए, कन्यादान किया, आशीर्वाद देने पहुंचे कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर

लखनऊ/उन्नाव । जनपद की सदर विधानसभा के विधायक पंकज गुप्ता और उनकी धर्मपत्नी रश्मि गुप्ता बेटियों के पांव पखार कर उनका कन्यादान किया वो भी एक दो नहीं बल्कि 13 बेटियों का, जी हां ये नजारा जिसने भी देखा वो भाव विह्वल हो गया, खुशी से लोगो के आंसू निकल आए ऐसा लग रहा था मानो विधायक जी अपनी बेटियों के हांथ पीले कर रहे हो लेकिन धर्म और आस्था से ओतप्रोत धार्मिक मान्यताओं को मानने वाले बीजेपी विधायक पंकज गुप्ता ने ये पुण्य कार्य समाज की उन बच्चियों का उद्धार किया है जो असहाय है ,जिनके माता पिता आर्थिक रूप से संपन्न नहीं है अपनी बेटियों के हाथ पीले नहीं कर सकते थे उन बेटियों के माता-पिता बनकर सामने आए उन्नाव से विधायक पंकज गुप्ता।
शास्त्रों में कहा गया है सृष्टि का सबसे बड़ा दान है कन्या का दान.. जिसने कन्या के हाथ पीले किए उसका कन्यादान किया उसे परलोक में मोक्ष मिलता है…आज उन्नाव में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला
जब उन्नाव की सदर विधानसभा सीट से तीन बार जीत दर्ज कर इतिहास बनाने वाले सदर विधायक पंकज गुप्ता ने 13 मार्च को 13 ‘असहाय’ बेटियों का ‘कन्यादान’ कर शादी कराई है। बीजेपी सदर विधायक ने 13 असहाय परिवार की बेटियों को शादी के लिए चुना है । विश्व शान्ति सेवा समिति के बैनर तले शहर के रामलीला मैदान में धूमधाम से सामूहिक शादी समारोह किया गया है । ढोल नगाड़ों के साथ बेटियों की डोली ‘पिया’ के घर पहुंची । विधायक ने उत्साह के साथ बेटियों का पत्नी के साथ कन्यादान कर पुण्य के भागीदार बने हैं।विश्व प्रसिद्ध कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने नव दंपत्ति को आशीर्वाद देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
शहर के रामलीला मैदान में दो मंडप बनवाकर जहां विधि विधान से 13 बेटियों की शादी कराई है । एक मंडप में विधायक और उनकी पत्नी, दूसरे में विधायक के भाई ब्लाक प्रमुख नीरज गुप्ता ने शादी की रस्में पूरी की । बेटियों की बारात में अगवानी के दौरान विधायक जमकर थिरके । बीजेपी सदर विधायक पंकज गुप्ता व उनकी पत्नी ने कन्यादान कर पुण्य कमाया है । शादी समारोह में खाना , मिष्टान के साथ ही बेटियों को विधायक ने दान- दहेज भेंटकर विदा किया ।

सनातनियों का विवाह सनातनियों से ही हो : ठाकुर देवकीनंदन
देवकीनंदन ठाकुर ने हाल की कुछ घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि जो लोग सनातन धर्म छोड़कर यत्र-तत्र विवाह करते हैं, इनमें से कई बच्चियों के साथ ऐसा देखने को मिला कि उनका मर्डर कर दिया गया। उनके कई टुकड़े कर दिए गए। उनको जबरदस्ती धर्म परिवर्तन करने पर विवश किया गया। इसी क्रम में देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि सनातनी बच्चों की सुरक्षा के लिए एक ऐसा कानून बने की कोई भी सनातनी बच्चा सनातन धर्म के बाहर जाकर विवाह ना कर सके।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here