Home Regional अंतर प्राथमिक सरकारी विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता कल

अंतर प्राथमिक सरकारी विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता कल

326
17
  • खेलगाँव स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में पहली बार एक साथ होगा 20 प्राथमिक स्कूलों का स्पोर्ट्स डे
  • एक पहल पाठशाला में बुधवार को हुआ आयोजन के पोस्टर का विमोचन

आगरा। दयालबाग स्थित खेलगाँव स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में 17 मार्च को अंतर प्राथमिक सरकारी विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। एक पहल स्कूल में बुधवार को आयोजको ने कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन किया।

छात्र-छात्राओं के शारीरिक व मानसिक विकास उद्देश्य
सरीन पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से बेसिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश और एक पहल बीआर मेमोरियल वेलफेयर सोसाइटी के सहयोग से आयोजित इस खेलकूद प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य प्राथमिक सरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं का शारीरिक एवं मानसिक विकास के प्रति उत्साह जागृत करना है। इस खेलकूद प्रतियोगिता में जिले के क़रीब 20 प्राथमिक विद्यालय के 350 छात्र-छात्राएं प्रतिभाग कर रहे हैं।
विजेताओं को सम्मानित किया जायेगा
अंतर प्राथमिक सरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के मध्य 100 मी. दौड़, नींबू चम्मच दौड़, थैला दौड़, टांगों वाली दौड़, संतुलन दौड़, मेंढक कूद दौड़, रस्साकशी आदि प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। विजेताओं को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित भी किया जायेगा।

17 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here