- जिलाधिकारी ने भीम नगरी के आयोजन की व्यवस्थाओं व तैयारियों के संबंध में की बैठक
- काजी पाड़ा में नाले की सफाई, अंबेडकर भवन में बिजली व्यवस्था ठीक करने के दिए निर्देश
आगरा। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने भीम नगरी के आयोजन की व्यवस्थाओं एवं तैयारियों के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की। बैठक में उन्होंने काजी पाड़ा में नाले की साफ-सफाई हेतु नगर निगम व अंबेडकर भवन में बिजली कनेक्शन हेतु विद्युत विभाग तथा शोभायात्रा वाले मार्ग पर डिश केबल तारों को हटाने हेतु मनोरंजन विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने शोभायात्रा निकलने के दौरान पुलिस सुरक्षा, पानी, स्वास्थ्य विभाग द्वारा एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड व ट्रैफिक व्यवस्था दुरस्त करने एवं काजी पाड़ा में सुलभ शौचालय की मरम्मत कराने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। अम्बेडकर पार्क का सौन्दर्यीकरण कराने तथा शोभायात्रा निकलने वाले मार्ग को गड्ढा मुक्त कराने के भी निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने 14 व 15 मार्च को शराब व मांस की दुकानें बंद रखने के विशेष निर्देश दिए।
इस अवसर पर रहे मौजूद
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ए. मनिकन्डन, अपर जिलाधिकारी (नगर) अंजनी कुमार सिंह एवं सिटी मजिस्ट्रेट सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।




































