Home Regional सड़क निर्माण के लिए विधायक ने किया भूमि पूजन

सड़क निर्माण के लिए विधायक ने किया भूमि पूजन

324
17
  • फिरोजाबाद रोड तिराहा से सीएचसी तक बनेगी दो किमी. लंबी व 7 मीटर चौड़ी सड़क

फतेहाबाद/आगरा। फिरोजाबाद रोड तिराहा से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक जाने वाले लोगों को अब दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक 2 किलोमीटर लंबी तथा 7 मीटर चौड़ी हाई क्वालिटी की सड़क बनाई जाएगी ।इसके लिए क्षेत्रीय विधायक छोटे लाल वर्मा द्वारा भूमि पूजन किया गया।

वर्षों से हो रही थी सड़क निर्माण की मांग
योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में फतेहाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक फिरोजाबाद रोड से करीब 2 किलोमीटर लंबी और 7 मीटर चौड़ी सड़क बनाई जाने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। इसके लिए क्षेत्रीय विधायक छोटे लाल वर्मा द्वारा भूमि पूजन किया गया। 41672000 रुपए की लागत से बनने वाली सड़क का निर्माण शीघ्र करा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस सड़क के निर्माण की मांग बरसों से उठ रही थी।

इस दौरान रहे मौजूद
इस दौरान प्रमुख रुप से भाजपा की जिला मंत्री बविता चौहान, राजेश कुशवाहा, बनवारी लाल वर्मा, बालेश गुप्ता, रमाकांत गुप्ता, नितिन पंछी, मयंक जादौन, राजेश वर्मा, अरविंद वर्मा, सुभाष वर्मा, देवेंद्र वर्मा समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।

17 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here