Home National पीएम मोदी ने I.N.D.I.A पर बोला हमला, कहा ‘घमंडिया गठबंधन सनातन को...

पीएम मोदी ने I.N.D.I.A पर बोला हमला, कहा ‘घमंडिया गठबंधन सनातन को खत्म करना चाहता है’

322
0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुंदेलखंड के लोगों को बीना पेट्रोकेमिकल प्लांट की सौगात दी है। 50000 करोड़ रुपए की लागत से यह प्लांट पांच साल में बनकर तैयार होगा। इससे दो लाख से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीना में जनसभा को संबोधित करते हुए I.N.D.I.A. गठबंधन पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यह घमंडिया गठबंधन सनातन को तहस-नहस करना चाहता है। उन्होंने विपक्षी पार्टियों के गठबंधन को इंडिया की जगह इंडी कहकर पुकारा।

पीएम मोदी ने कहा कि नया भारत तेजी से बदल रहा है। लाल किले से हमने गुलामी की मानसिकता को लेकर विस्तार से चर्चा की थी। पीएम मोदी ने कहा कि आपको जी-20 की सफलता पर गर्व हुआ कि नहीं। मेरे परिवारजनों जो आपकी भावना है, वह पूरे देश की भावना है। पीएम ने पूछा कि इतनी बड़ी सफलता का श्रेय किसको जाता है। ये मोदी ने नहीं, आप सब ने किया है।

देवी अहिल्या, लोकमान्य तिलक को किया याद
मोदी ने कहा कि इंडी गठबंधन के लोग उस सनातन को समाप्त करना चाहते हैं, जिससे प्रेरित होकर देवी अहिल्या बाई ने काम किया। लोकमान्य तिलक ने स्वतंत्रता का बीड़ा उठाया, आज उसी सनातन को ये इंडी गठबंधन तहस नहस करना चाहता है। स्वतंत्रता आंदोलन में फांसी पाने वाले वीर कहते थे कि अगला जन्म भारत मां की गोद में देना। ये सनातन संस्कृति शबरी की पहचान है।