आगरा। नीले आकाश के नीचे लहराता तिरंगा, आसमान में उड़ते तीन रंग के गुब्बारे, देशभक्ति की अद्भुत छटा बिखेरते खुशनुमा माहौल के बीच रविवार को आगरा फुटवियर मैन्युफैक्चरर्स एंड एक्सपोर्टर्स चैंबर (एफमेक) द्वारा आगरा ट्रेड सेंटर परिसर में नव स्थापित 100 फुट ऊँचे तिरंगे का ध्वजारोहण कर ‘मीट एट आगरा 2025’ की औपचारिक उद्धघोषणा हुई।
ध्वजारोहण और पुलिस बैंड द्वारा राष्ट्रगान की प्रस्तुति के बाद मुख्य अतिथि आगरा पुलिस आयुक्त दीपक कुमार (आईपीएस), एफमेक अध्यक्ष गोपाल गुप्ता, उपाध्यक्ष राजीव वासन, राजेश सहगल, महासचिव प्रदीप वासन, सचिव अनिरुद्ध तिवारी और कोषाध्यक्ष चंद्र मोहन सचदेवा ने संयुक्त रूप से ‘मीट एट आगरा 2025’ के प्रतीक चिन्ह का अनावरण कर 17वें संस्करण की आधिकारिक उद्धघोषणा की।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि पुलिस आयुक्त दीपक कुमार ने कहा, एफेमेक ने साबित किया है कि राष्ट्रभक्ति के आगे ट्रंप के टैरिफ का भारत पर कोई असर नहीं होगा। आज स्थापित किया गया 100 फुट ऊँचा तिरंगा इसका प्रमाण है आगे उन्होंने कहा कि देश की प्रगति के लिए उद्योगों का विकास अत्यंत महत्वपूर्ण है। फुटवियर उद्योग आगरा की पहचान है और इसे वैश्विक स्तर पर आगे लेकर जाने के लिए एफमेक की पहल सराहनीय है। कानून और व्यवस्था के बेहतर माहौल में उद्योग तेजी से बढ़ेगा, यह हमारा संकल्प है।”
एफमेक अध्यक्ष गोपाल गुप्ता ने स्वागत संबोधन में कहा, “यह तिरंगा हमारी एकजुटता और उद्योग जगत की ताकत का प्रतीक है। हमारा लक्ष्य आगरा को वैश्विक फुटवियर हब के रूप में विकसित करना है। मीट एट आगरा 2025 इसी दिशा में बड़ा कदम है, जो निवेश और रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देने में बड़ी भूमिका निभाता आ रहा है।
एफमेक के संस्थापक अध्यक्ष दलजीत सिंह ने कहा, “एफमेक विश्व फुटवियर इंडस्ट्री को एक मंच पर लाकर वैश्विक मांग के अनुरूप सप्लाई चेन को मजबूत करने और निर्यातकों को जागरूक करने के लिए लगातार प्रयासरत है। एफमेक के संरक्षक कुलबीर सिंह ने कहा कि मीट एट आगरा अपने 17वें संस्करण में 30 से अधिक देशों से आने वाले 250 से अधिक एग्जीबिटर्स और 15 हजार से ज्यादा विजिटर्स की भागीदारी के साथ एक नया आयाम स्थापित करेगा।
एफमेक के पूर्व अध्यक्ष कैप्टन ए.एस. राणा ने कहा कि ‘मीट एट आगरा’ का 17वां संस्करण कई मायनों में ख़ास होगा। इस बार इसमें लेदर, फुटवियर कंपोनेंट्स, मशीनरी और टेक्नोलॉजी के साथ-साथ इंडस्ट्रियल सपोर्ट सिस्टम्स को भी प्रदर्शनी का हिस्सा बनाया गया है। यह पहल इंडस्ट्री के लिए महत्वपूर्ण साबित होगी।
डीसीएफएलआई के चेयरमैन एवं एफमेक कन्वीनर पूरन डावर अपने स्वास्थ्य कारणों से कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके इस अवसर पर उन्होंने टीम को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
कार्यक्रम के दौरान अतिथियों का स्वागत एफमेक उपाध्यक्ष राजेश सहगल, महासचिव प्रदीप वासन, सचिव अनिरुद्ध तिवारी और कोषाध्यक्ष चंद्र मोहन सचदेवा ने किया। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन एफमेक उपाध्यक्ष राजीव वासन ने किया।
इस अवसर पर रहे मौजूद
एफेमक के संस्थापक अध्यक्ष दलजीत सिंह, संरक्षक मनजीत सिंह अलग, कुलबीर सिंह, नज़ीर अहमद, ललित अरोड़ा, सीएलई के डिप्टी डायरेक्टर आर के शुक्ला, गौतम मेहरा, अरविंद बजाज, मनु अलग, अजीत कलसी, कुलदीप सिंह गुजराल, सुनील मनचंदा, मनोज बजाज, गुलशन लांबा, कंवलजीत सिंह कोहली, सुशील सचदेवा, विजय निझावन, कलीम अहमद, मानसी चन्द्रा, स्टेला बुद्धिराजा, माला खेड़ा, श्रुति कौल, तान्या निज्हारा, पूजा मिस्त्री, नकुल मनचंदा, दाऊद अहमद, संभव डावर, शशांक बंसल, गौरव गुजराल, संचित मुंजाल, ईशान सचदेवा, रोहन बंदेज्जिया, राहुल वासन, दानिश बजाज, गगन छाबड़ा, चेतन गुप्ता सहित बड़ी संख्या में एफमेक के सदस्य शामिल रहे।