Home Agra News आगरा पहुंचे पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का समाजसेवी सोमकुमार मित्तल ने किया...

आगरा पहुंचे पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का समाजसेवी सोमकुमार मित्तल ने किया स्वागत

36
0

आगरा। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शनिवार को आगरा पहुंचे। वह यहां 9 अक्तूबर तक चलने वाले छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन पर आधारित महानाट्य ‘जाणता राजा’ का शुभारंभ करने आए। इस अवसर पर पूरे शहर में उत्साह और उल्लास का माहौल देखने को मिला।

कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर पूर्व राष्ट्रपति का वरिष्ठ समाजसेवी सोमकुमार मित्तल ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इस मौके पर दिव्य प्रेम सेवा मिशन के संस्थापक डॉ. आशीष गौतम, आयोजन समिति के अध्यक्ष सीए संजीव माहेश्वरी, स्वागत समिति के महामंत्री अभिनव मौर्य और संदीप मित्तल सहित अनेक गणमान्य नागरिक व विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे।

गौरतलब है कि ‘जाणता राजा’ महानाट्य ऐतिहासिक घटनाओं पर आधारित है, जिसमें छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन, उनके शौर्य, आदर्शों और राष्ट्रनिर्माण की प्रेरक गाथा को मंचित किया जाएगा। इस भव्य आयोजन को लेकर आगरा के सांस्कृतिक और सामाजिक संगठनों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।