Home Agra News श्री हजूर साहिब जत्था कमेटी के श्रद्धालुओं का किया स्वागत

श्री हजूर साहिब जत्था कमेटी के श्रद्धालुओं का किया स्वागत

1133
20

आगरा। श्री हजूर साहिब जत्था कमेटी के तत्वाधान में विगत 11 वर्षो से लुधियाना पंजाब से सचखंड के लिए निकाली जा रही यात्रा का आगरा कैंट स्टेशन पर गुरुद्वारा गुरु के ताल के मौजूदा मुखी संत बाबा प्रीतम सिंह जी की अगुवाई की गई साथ ही यात्रिओं में लंगर दिया गया।
यह यात्रा लुधियाना से 2 फरवरी को सचखंड श्री हजूर साहिब के लिए रवाना हुई थी जिसमें 350 यात्री 4 बोगियों में शामिल थे।

जिसकी अगुवाई इस कमेटी के प्रधान जत्थेदार कुलदीप सिंह दीपा सरदार दविंद्र सिंह विंदर एवं राष्ट्रीय सह संघटन मंत्री सरदार जसबीर सिंह कर रहे थे। हजूर साहिब से ही विगत दिवस सचखंड एक्सप्रेस से इनकी रवानगी हुई थी जत्थे में पाइपर बैंड भी शामिल था। आगरा में स्वागत कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से मास्टर गुरनाम सिंह, बंटी ग्रोवर, पार्षद मुकुल गर्ग एवं गुरमीत सिंह मोनू मौजूद रहे।

20 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here