Home Agra News 20 रन से बंगाल टाइगर ने जीता दिव्यांग क्रिकेट महामुकाबला

20 रन से बंगाल टाइगर ने जीता दिव्यांग क्रिकेट महामुकाबला

1162
22

आगरा। हिन्दुस्तान में क्रिकेट खेल नहीं एक धर्म है। इसकी लोकप्रियता इतनी है कि यह खेल एक जुनून बन गया है। अगर बात दिव्यांगों की करें तो उनका जीवन पहले से ही मुश्किलों भरा होता है। ऐसे में कुछ दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ियों ने चुनौतियों का सामना कर रविवार को मलपुरा के एयरपोर्ट सिटी मैदान के दिव्यांग क्रिकेट महामुकाबला में अपना जलवा दिखाया। दिव्यांगों ने मैच के दौरान ग्राउंड पर वैसाखी व डंडे से जंप लगाकर चौके और छक्के रोके और बताया उनका जज्बा भी आम खिलाड़ियों से कम नहीं है। जब-जब दिव्यांगों ने ग्राउंड पर वैसाखी से छलांग लगाकर बाउंड्री रोकी तो लोगों ने भी उनका उत्साहवर्धन करने में कमी नहीं दिखाई।

मलपुरा में पहला मौका था जब रिवाज संस्था द्वारा पहली बार ग्राउंड पर पांच राज्यों के दिव्यांग खिलाड़ियों का क्रिकेट टूर्नामेंट कराया गया। रविवार को उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के मध्य फ़ाइनल मुकाबला हुआ । जिसमे दिव्यांग क्रिकेट महामुकाबला की ट्रॉफी पर पश्चिम बंगाल ने कब्ज़ा किया । फ़ाइनल मैच में विजेता और उप विजेता टीम को समाजसेवी केशव अग्रवाल ने विजेता ट्रॉफी व ईनाम राशि दे कर सम्मानित किया ।

20 रन से जीता पश्चिम बंगाल
फाइनल मुकाबले के मैच 25-25 ओवर के खेल गए । पश्चिम बंगाल ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया । पश्चिम बंगाल ने निर्धारित 25 ओवर मे 9 विकेट खो कर गौरव ने 34 रन, जयदीप व विक्की ने 21-21 रनो योगदान से 124 रन बनाए। वही, अपने लक्ष्य को प्राप्त करने मैदान मे उतरी यूपी के लव वर्मा 26 रन, शील प्रकाश के 20 रन तथा अज़हर 20 रनो की मदद से सभी विकेट खो कर पर 104 रन बना कर सीमित गयी और पश्चिम बंगाल की टीम ने 20 रनो से दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट के विजेता बने। मैन ऑफ द मैच का पुरुष्कार 3 विकेट लेने पर लव वर्मा दिया गया।

कई बार दर्शकों के छलक आए आंसू
धनौली निवासी भगवती प्रसाद ने बताया कि उन्हें ये टूर्नामेंट के शुरू से ही दिव्यांग खिलाड़ियों को क्रिकेट मैच खेलते हुए देखने का बेसब्री से इंतजार था। मैच के पहले इस क्रिकेटर को देखकर एक बार को लगा कि क्या यह खिलाड़ी गेंद को ढंग से खेल पाएगा । मैच में जब दिव्यांगों को वैसाखी से छलांग लगाकर रन बचाते हुए देखा तो कई बार आंख से आंसू छलक आए। दिव्यांगों के हुनर को देख स्टेडियम में मौजूद शौकीनों ने दांतों तले अंगुलियां दबा ली। अद्भुत और फ़ाइनल मुकाबले को देखने के लिए दूरदराज के क्षेत्रों से हजारों की संख्या में खेलप्रेमी पहुंचे।

इन्हे मिले ये पुरुष्कार
मैन ऑफ द टूर्नामेंट और ऑलराउंडर बने कर्नाटक मो० जावेद, बेस्ट बेस्टसमेन ऑफ टूर्नामेंट बंगाल के जीत को दिया। बेस्ट बॉलर ऑफ टूर्नामेंट उत्तर प्रदेश अज़हर को दिया। बेस्ट कीपर ऑफ टूर्नामेंट गुजरात के मोहमूद पटेल को दिया। फेयर प्ले टीम गुजरात को दिया गया।

ये रहे मौजूद
इस अवसर पर प्रमुख रूप से केशव अग्रवाल, अध्यक्ष मधु सक्सेना, सतीश अरोरा, सुनील स्वतंत्र कुमार, हारून राशिद, पूनम अरोरा, कुसुम मिड्डा, इक़रा वसीम, भूपेंद्र सोनी, महेश वर्मा, संतोष श्रीवास्तव, अब्दुल रहमान आदि मौजूद रहे । क्रिकेट मैच की एम्पायरिंग प्रशांत व अविनाश ने की। कॉमेंट्री नरेंद्र शर्मा तथा स्कोरिंग मुजम्मिल ने की।

22 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here