एजुकेशन डेस्क। दिल्ली यूनिवर्सिटी ने अंडरग्रैजुएट कोर्सों के लिए कटऑफ शेड्यूल जारी कर दिया है। पहली कटऑफ 28 जून को जारी होगी। डीयू का यह रिवाइज्ड शेड्यूल है। हाई कोर्ट के दखल के बाद डीयू को अपने कई यूजी कोर्स के ऐडमिशन क्राइटेरिया में बदलाव करना पड़ा है। साथ ही कोर्ट के आदेश पर रजिस्ट्रेशन की डेट आगे बढ़ाकर 22 जून कर दी गई है। इस वजह से डीयू का पुराना कटऑफ शेड्यूल बदलना पड़ा। बुधवार रात डीयू ने नया कट ऑफ शेड्यूल जारी किया।
दिल्ली यूनिवर्सिटी के मेरिट पर आधारित यूजी कोर्सों के लिए पहली कट ऑफ लिस्ट 28 जून को आएगी। इसके आधार पर 28 जून से लेकर 1 जुलाई तक ऐडमिशन प्रोसेस चलेगा। स्टूडेंट के डॉक्युमेंट का वेरिफिकेशन, ऐडमिशन की मंजूरी और फीस भरने की प्रक्रिया इसी दौरान होगी। दूसरी कट ऑफ लिस्ट 4 जुलाई को जारी होगी और इसके आधार पर 4 जुलाई से 6 जुलाई तक ऐडमिशन प्रोसेस चलेगा। 9 जुलाई को तीसरी कटऑफ लिस्ट सभी कॉलेज जारी करेंगे, लिस्ट पर स्टूडेंट्स 9 से 11 जुलाई तक ऐडमिशन ले सकेंगे। चौथी कटऑफ 15 जुलाई को आएगी और 15 से 17 जुलाई के बीच सभी कॉलेजों में ऐडमिशन होंगे। पांचवीं कटऑफ लिस्ट 20 जुलाई को सभी कॉलेज निकालेंगे। 20 से 23 जुलाई के बीच फीस भरी जा सकेगी और सभी कॉलेजों में दाखिले होंगे। अभी डीयू ने 5 कटऑफ लिस्ट का शेड्यूल जारी किया है, जरूरत पड़ने पर आगे भी कटऑफ लिस्ट निकाली जाएगी।
स्टूडेंट्स को यूजी ऐडमिशन पोर्टल में जाकर फीस भरनी होगी। फीस जमा और ऐडमिशन मिलने की मंजूरी के अगले दिन दोपहर बाद 3:00 बजे तक की जा सकेगी।
पीजी की लिस्ट 17 को डीयू में अपने सभी पोस्ट ग्रैजुएट कोर्सों के लिए भी ऐडमिशन लिस्ट की तारीखों का ऐलान कर दिया है। पीजी कोर्सों के लिए पहली ऐडमिशन लिस्ट 17 जुलाई को जारी होगी। इसके आधार पर 17 से 19 जुलाई तक दाखिल किए जाएंगे। दूसरी लिस्ट 22 जुलाई को आएगी और दाखिले 22 से 24 जुलाई के बीच होंगे। पीजी कोर्सों के लिए तीसरी लिस्ट 27 जुलाई को जारी होगी और ऐडमिशन 27 से 30 जुलाई के बीच चलेंगे। 2 अगस्त को पीजी की चौथी लिस्ट आएगी और ऐडमिशन 2 से 5 अगस्त तक चलेंगे। हालांकि चौथी लिस्ट सीटें खाली रहने पर ही निकाली जाएगी। इसके बाद भी जरूरत पड़ी तो पांचवीं ऐडमिशन लिस्ट का भी ऐलान किया जाएगा। सभी डिपार्टमेंट और फैकल्टी में सुबह 10:00 बजे से 3:00 बजे तक डाक्युमेंट्स की जांच होगी और ऐडमिशन के लिए मंजूरी दी जाएगी। कॉलेजों में यह काम सुबह 9:30 बजे से दोपहर बाद 2:00 बजे तक होगा। पीजी ऐडमिशन पोर्टल पर जाकर फीस ऐडमिशन की मंजूरी के बाद अगले दिन दोपहर 3:00 बजे तक जमा की जा सकेगी।




































