Home TOURISM सर चढ़कर बोल रहा क्रिकेट वर्ल्ड कप का खुमार

सर चढ़कर बोल रहा क्रिकेट वर्ल्ड कप का खुमार

727
18

ट्रेवल डेस्क। इन दिनों क्रिकेट वर्ल्ड कप का रोमांच सिर चढ़कर बोल रहा है। सोचिए, इस रोमांच में अगर एक लंबी रोड ट्रिप का भी रोमांच जुड़ जाए तो क्या बात हो। एक क्रिकेट फैन और ट्रैवल मणिपुर से लंदन तक की रोड ट्रिप कर ली। खास बात यह है कि इस यात्रा में कोई हमउम्र नहीं बल्कि 63 वर्षीय उनकी मां उनकी पार्टनर थीं।

हेमंत रुपरेल टीवी के सबसे सफल प्रड्यूसर्स में से एक हैं। वह ‘डांस इंडिया डांस’, ‘सुपर डांसर’, ‘डांस प्लस’, ‘द कपिल शर्मा शो’ जैसे शोज प्रोडूस कर चुके हैं। उन्होंने अपने व्यस्त कार्यक्रम से एक छोटा ब्रेक लेने का फैसला किया और निकल पड़े रो़ड ट्रिप पर। यह कोई छोटी मोटी ट्रिप नहीं बल्कि भारत से इंग्लैंड तक की रोड ट्रिप थी। इस यात्रा में उनकी साथी थीं उनकी 63 वर्षीय मां सुधा रुपरेल।

उन्होंने 50 दिन की यह यात्रा मणिपुर में इंफाल से शुरू की और 18 देशों से होते हुए 16 हजार किलोमीटर तय करके 2 जून को इंग्लैंड पहुंचे। तुषार अग्रवाल और संजय मदान द्वारा संचालित इस यात्रा में मां-बेटे ने चुनौतीपूर्ण इलाकों, ऑफ-बीट ट्रैक, माउंटेन पास और एक्सप्रेसवे को पार किया। वे मध्य एशिया में सिल्क रूट और जर्मनी में ऑटोबान होते हुए ब्रिटिश राजधानी तक पहुंचे।

अपने अनुभव के बारे में बताते हुए हेमंत कहते हैं, ‘मैंने दुनिया भर में खूब ट्रैवल किया है, लेकिन अपनी मां के साथ लंदन की 50 दिन की रोड ट्रिप जिंदगी भर याद रहेगी। इसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है।’

उनकी मां सुधा ने कहा, ‘शुरू में मैं इसे लेकर झिझक रही थी। उसके साथ विश्व कप के लिए सड़क पर उतरूं, मेरे बेटे का ऐसा सुझाव देना भी मुझे उसका पागलपन लग रहा था। लेकिन अब, मुझे लगता है कि उम्र कोई बाधा नहीं है, हेमंत के उत्साह और जुनून ने मुझे यह विश्वास दिलाया।’

18 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here