Home Agra News प्रवीन चाहर की म्यूजिक एल्बम तुझे प्यार करते करते… का प्रोमो लॉन्च

प्रवीन चाहर की म्यूजिक एल्बम तुझे प्यार करते करते… का प्रोमो लॉन्च

1905
17

आगरा। क्लेप्स फिल्म्स द्वारा तुझे प्यार करते हैं म्यूजिक वीडियो के प्रोमो की लॉन्चिंग रविवार 8 सितंबर की शाम होटल पंचरत्न में की गयी। प्रवीण चाहर द्वारा निर्मित और निर्देशित इस म्यूजिक वीडियो में नवोदित एक्टर राहुल चाहर और एक्ट्रेस शुभी भास्कर ने शानदार अभिनय किया है। इस मौके पर मीडिया से मुखातिब प्रवीण चाहर ने बताया कि ये सिलसिला आगे भी जारी रहेगा हम फ़िल्म और म्यूजिक वीडियो बनाने का सिलसिला जारी रखेंगे।

प्रोमो की लांचिंग के मौके पर मौजूद प्रोडक्शन टीम के सदस्य और अतिथि

शूटिंग राजस्थान के विभिन्न शहरों के साथ आगरा में हुई शूटिंग
म्यूजिक वीडियो एल्बम की शूटिंग राजस्थान के विभिन्न शहरों और अपने शहर आगरा में विभिन्न लोकेशन पर की गयी है। म्यूजिक वीडियो में मशहूर गायक अमित आर्यन का गाया हुआ कर्ण प्रिय गीत ‘तुझे प्यार करते करते…’ को उन्होंने ही अपने संगीत से सजाया है। म्यूजिक वीडियो की एडीटिंग अमित गर्ग ने की है। म्यूजिक एल्बम की कोरियोग्राफी सत्यम गुप्ता ने की है।

28 सितंबर को मुंबई में होगी लॉन्चिंग
मुम्बई में लॉन्चिंग 28 सितंबर को की जाएगी। इसके डीओपी प्रदीप बघेल हैं। एक्सिक्यूटिव प्रोड्यूसर प्रियांशी गर्ग हैं। मेकअप एंड हेयर स्टाइल रोहित चौहान हैं। प्रोडक्शन कंट्रोलर प्रशांत राठौर हैं। लाइन प्रोड्यूसर कौशल और ओमी हैं। इसमें सुभाष चाहर का भी विशेष सहयोग रहा। म्यूजिक लॉन्चिंग के मौके पर डॉ. महेश धाकड़ भी मंचासीन थे।

WhatsApp Video 2019-09-08 at 7.48.58 PM

17 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here