देश के अग्रणी मीडिया संस्थानों में शुमार न्यूज24 के डिजिटल विंग में बतौर ग्रुप एडिटर डिजिटल सेवाएं दे रहे वरिष्ठ पत्रकार अभिषेक मेहरोत्रा ने संस्थान से इस्तीफा दे दिया है। वे वर्तमान में अपना नोटिस पीरियड सर्व कर रहे हैं।
21 महीनों की उपलब्धियों से भरी पारी
न्यूज24 के साथ अपने 21 महीनों के कार्यकाल में अभिषेक मेहरोत्रा ने डिजिटल विंग को नई दिशा दी। इस दौरान उन्होंने WhatsApp न्यूज़लेटर, ओपिनियन बेस्ड आर्टिकल्स, और वेबसाइट का सफल रीलॉन्च जैसे कई प्रभावशाली प्रयोग किए। रणनीतिक योजना से लेकर संपादकीय नेतृत्व तक, हर मोर्चे पर उन्होंने टीम को मजबूती प्रदान की।
20 वर्षों की पत्रकारिता, एक दशक डिजिटल की कमान
अभिषेक ने हाल ही में अपने पत्रकारिता के 20 वर्ष पूरे किए हैं, जिनमें से 10 साल उन्होंने डिजिटल मीडिया में बतौर संपादक बिताए हैं। अपने अगले कदम के बारे में उन्होंने बताया कि वे अब डिजिटल वेबसाइट्स के साथ-साथ वीडियो प्लेटफॉर्म्स पर भी फोकस करेंगे। इसके साथ ही वे मैनेजमेंट और रेवेन्यू मॉडल की नई दिशाओं में भी हाथ आज़माने जा रहे हैं।
अनुराधा प्रसाद के साथ अनुभव बताया ‘अद्भुत’
न्यूज24 की एमडी और एडिटर-इन-चीफ अनुराधा प्रसाद के साथ अपने अनुभव को साझा करते हुए अभिषेक ने कहा, “रिपोर्टिंग बॉस के रूप में अनुराधा जी के साथ काम करना मेरे लिए बेहद अद्भुत अनुभव रहा। उनसे मैंने संयम और स्थिरता का जो पाठ सीखा है, वह मेरे जीवन की अमूल्य सीख है।”
अनुराधा प्रसाद ने भी अभिषेक की सराहना करते हुए कहा, “वो एक पैशिनेट एडिटर हैं और काम के प्रति उनका समर्पण सराहनीय है। न्यूज24 में उनका योगदान अहम रहा है।”
डिजिटल मीडिया में अग्रणी सोच के लिए पहचाने जाते हैं
प्रिंट मीडिया से अपने करियर की शुरुआत करने वाले अभिषेक मेहरोत्रा ने अमर उजाला, दैनिक जागरण, और नवभारत टाइम्स जैसे प्रमुख संस्थानों में काम किया। नवभारतटाइम्स ऑनलाइन के साथ वेब पत्रकारिता की शुरुआत करने के बाद, जागरण डॉट कॉम को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इसके अलावा, Zee News में उनके नेतृत्व में वेबसाइट ने 100 मिलियन यूज़र्स का आंकड़ा पार किया और नंबर 1 न्यूज वेबसाइट बनने का गौरव प्राप्त किया। Business World में वे डिजिटल एडिटर रहे, और Samachar4Media.com में 5 वर्षों तक संपादकीय प्रभारी के रूप में उन्होंने मीडिया विश्लेषण के क्षेत्र में भी अपनी पहचान बनाई।
व्यंग्यकार और कॉलमिस्ट के रूप में भी पहचान
पत्रकारिता के व्यस्त माहौल के बावजूद उन्होंने अपने अंदर के लेखक और व्यंग्यकार को जिंदा रखा है। दैनिक जागरण, अमर उजाला, आउटलुक हिंदी, और नवोदय टाइम्स जैसे प्रतिष्ठित अखबारों में उनके लेख लगातार प्रकाशित होते हैं। वे समसामयिक और सामाजिक मुद्दों पर पैनी दृष्टि रखने वाले स्थापित कॉलमिस्ट माने जाते हैं।