Home Tech Amazon पर मिल रहा है अब तक के सबसे कम दाम पर...

Amazon पर मिल रहा है अब तक के सबसे कम दाम पर OnePlus 6T

774
22

tbi9 डेस्क। अगर आप OnePlus का लेटेस्ट स्मार्टफोन OnePlus 6T खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए बेहतरीन मौका है। OnePlus 6T स्मार्टफोन अब तक की सबसे कम कीमत पर मिल रहा है। OnePlus 6T स्मार्टफोन Amazon के Fab Phones Fest में आकर्षक कीमत पर मिल रहा है। ऐमजॉन पर यह फेस्ट सेल 11 अप्रैल से शुरू हो रही है और 13 अप्रैल को रात 11:59 बजे तक चलेगी। OnePlus 6T पर पहली बार डिस्काउंट दिया जा रहा है।

HDFC Bank के कार्ड पर मिलेगा आकर्षक डिस्काउंट
इस फेस्ट सेल में OnePlus 6T के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरियंट पर फ्लैट 3,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं, OnePlus 6T के 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरियंट पर 4,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा, HDFC Bank के डेबिट/क्रेडिट कार्ड या EMI के जरिए यह फोन खरीदने वाले ग्राहकों को 10 फीसदी का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा। OnePlus ने हाल में चीन में OnePlus 6T के सभी वेरियंट्स के दाम 400 युआन (करीब 4,200 रुपये) घटा दिए हैं। खबरें आ रही हैं कि कंपनी जल्द अपना नया स्मार्टफोन OnePlus 7 लाने जा रही है और उससे पहले OnePlus 6T के मौजूदा स्टॉक को क्लीयर किया जा रहा है।

अगले महीने या जून की शुरुआत में लॉन्च होगा OnePlus 7!
OnePlus ने मई 2018 में OnePlus 6 स्मार्टफोन की घोषणा की थी। खबरें आ रही हैं कि कंपनी अपने नए स्मार्टफोन OnePlus 7 को अगले महीने या जून की शुरुआत में लॉन्च कर सकती है। OnePlus 7 के स्पेसिफिकेशंस को लेकर कई लीक रिपोर्ट्स आई हैं। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि OnePlus 7 में स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर हो सकता है। इसके अलावा, OnePlus 7 कंपनी का पहला स्मार्टफोन होगा, जिसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप हो सकता है। सेल्फी के लिए वनप्लस के नए स्मार्टफोन में पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। OnePlus 7 स्मार्टफोन ब्लैक येलो, ब्लैक पर्पल और श्यान ग्रे इन तीन ग्रेडिएंट कलर ऑप्शन में आ सकता है।

जानें OnePlus 6T के फीचर
OnePlus 6T में वॉटरड्रॉप नॉच के साथ 6।41 इंच का ऑप्टिक AMOLED डिस्प्ले है। इस स्मार्टफोन की स्क्रीन गोरिल्ला ग्लास 6 से प्रोटेक्टेड है। इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर है। फोन के रियर में 16 मेगापिक्सल और 20 मेगापिक्सल के कैमरे दिए गए हैं। फोन में 3,700 mAh की बैटरी है, जो कि 20W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

22 COMMENTS

  1. You can shelter yourself and your dearest by way of being cautious when buying panacea online. Some pharmacopoeia websites function legally and put forward convenience, secretiveness, rate savings and safeguards as a replacement for purchasing medicines. http://playbigbassrm.com/fr/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here