Home Entertainment बिग बॉस 17: मंजोलिका बनकर अंकिता, खानजादी और सना ने काटा सबका...

बिग बॉस 17: मंजोलिका बनकर अंकिता, खानजादी और सना ने काटा सबका पत्ता

274
0

‘बिग बॉस 17’ के आज के एपिसोड में एक नया टास्क घर में आने के लिए तैयार है और इसका असर शो में कंटेस्टेंट्स के रिश्तों पर भी पड़ेगा। तीन फीमेल कंटेस्टेंट अंकिता लोखंडे, खानजादी और सना रईस खान के पास ‘पावर की रेस’ से बाहर करने का मौका होगा और तीनों को कुछ खास पावर मिलेगा। कलर्स टीवी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर ‘बिग बॉस 17’ का नया प्रोमो शेयर किया है। इस प्रोमो में दिख रहा है कि बिग बॉस एक नए टास्क की घोषणा करते हैं जहां अंकिता लोखंडे, खानजादी और सना रईस खान क्लासिकल डांस करेंगी। फिर, बिग बॉस तीनों से तीन कंटेस्टेंट्स को चुनने के लिए कहते हैं, जिन्हें वे ‘पावर की रेस’ से बाहर करना चाहती हैं।

शो की शुरुआत होते ही पहले तो अभिषेक और समर्थ की लड़ाई होती है। उसके बाद अगली सुबह दिखाई जाती है। गार्डेन में बैठकर जिग्ना, रिंकू और खानजादी बातें कर रही हैं, जहां खानजादी अपनी फिलिंग्स के बारे में बता रही हैं। उसके बाद गार्डेन में फिर से मन्नारा और अभिषेक के बीच फ्लर्टिंग चल रही है। अभिषेक और खानजादी के बीच कुछ तो खिचड़ी पक रही है। दोनों एक-दूसरे के साथ फ्लर्ट करके ब्लश कर रहे हैं।

अंकिता ने मन्नारा पर साधा निशाना
अंकिता लोखंडे सबसे पहले ऐश्वर्या शर्मा को चुनती हैं और कहती हैं, ‘ऐश्वर्या अभी पावर लेने के काबिल नहीं हैं।’ इसके बाद अंकिता ऐश्वर्या पर लाल रंग का पेंट फेंक देती हैं। इसके बाद अंकिता मन्नारा चोपड़ा को चुनती हैं और उन्हें ‘पॉवर की रेस’ से बाहर कर देती हैं। अपना कारण बताते हुए अंकिता कहती है, ‘मन्नारा के पास पावर आ भी जाती है उसका दिमाग वाले ही इसका इस्तेमाल करेंगे।’ अंकिता की बात पर मन्नारा कहती हैं, ‘मेरे पास दिमाग है।’

लुट गया पूरा दिल का कमरा
इसके बाद सना खान डांस करने के लिए आईं। अपने धमाकेदार डांस के बाद उन्होंने विक्की, ईशा और अभिषेक को चुना और उन तीनों को अपने पावर से बाहर कर दिया। सना का डांस देखकर भी घरवाले खूब झूम रहे थे। अंत में खानजादी डांस करने के लिए आईं। उनके डांस करने के बाद नावेद ने भी उनके साथ कदम से कदम मिलाया। दोनों को देखकर मजा आ गया। उन्होंने अनुराग, समर्थ और तहलका को बाहर कर दिया।