Home Education CBSE: 10वीं-12वीं की बची परीक्षाओं की सोमवार को जारी होगी डेटशीट

CBSE: 10वीं-12वीं की बची परीक्षाओं की सोमवार को जारी होगी डेटशीट

1112
0

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वीं कक्षाओं की बची परीक्षाओं की डेटशीट को आज जारी नहीं किया गया। इस संबंध में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट करके जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि अब किस तारीख को डेटशीट जारी की जाएगी।

डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक

केंद्रीय मंत्री ने पहले ट्वीट करके बताया था कि ‘कोरोना वायरस संकट के चलते CBSE की बची हुई परीक्षाओं की अनिश्चितता बनी हुई थी। आज यह अनिश्चितता दूर करते हुए और विद्यार्थियों की उत्सुकता को देखते हुए, हम कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा की डेट शीट शाम 5 बजे जारी कर रहे हैं।’

लेकिन तय समय से 30 मिनट पहले डॉ. निशंक ने फिर से ट्वीट करके जानकारी दी कि ‘सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट को अंतिम रूप देने से पहले कुछ अतिरिक्त तकनीकी पहलुओं को ध्यान में रख रहा है। इस वजह से आज 5 बजे होने वाली कक्षा 10 वीं और 12 वीं परीक्षा की डेटशीट की घोषणा अब सोमवार (18-05-2020) तक होगी।’

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले सीबीएसई ने ये घोषणा की थी कि 10वीं व 12वीं के बचे हुए पेपर्स की परीक्षा 1 से 15 जुलाई 2020 के बीच ली जाएगी। 10वीं की परीक्षा सिर्फ नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के स्टूडेंट्स के लिए होगी। जबकि 12वीं की परीक्षा देशभर में आयोजित होगी।

लॉकडाउन के कारण समय की कमी की भरपाई करने के लिए बोर्ड ने सिर्फ प्रमुख 29 विषयों की परीक्षा कराने का फैसला किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here