गाजियाबाद। भावना फेस मैजिक कम्पनी गाजियाबाद में फिर से फैशन का महा आयोजन करने जा रहे हैं, आयोजक पुलकित सम्राट के अनुशार इस फैशन शो में चार वर्ग होंगे और विजेताओं को उनकी संस्था सांस्कृतिक क्षेत्र में आगे आने में मदद करेगी।
बी ऍफ़ एम् की संस्थापक भावना गर्ग ने बताया की इस कार्यक्रम की तैयारी बीते कई महीनो से चल रही हैं और हर बार की तरह इस बार भी कुछ ख़ास होगा उन्होंने बताया की कई ऑडिसन्स के बाद चुने प्रतिभागी को रैंप के लिए उन्होंने तैयार किया है। इस कार्यक्रम का फाइनल 28 मार्च को गजियाबाद के ओपुलेंट मॉल में होगा जिसमे देश की और भी कई अन्य हस्ती शिरकत करेंगी।
There is noticeably a bundle to know about this. I assume you made certain nice points in features also.