Home National कुछ न्यूज़ एंकर्स को बायकॉट करेगा I.N.D.I.A गठबंधन, जल्द जारी करेगा लिस्ट

कुछ न्यूज़ एंकर्स को बायकॉट करेगा I.N.D.I.A गठबंधन, जल्द जारी करेगा लिस्ट

211
0

नई दिल्ली: विपक्षी दलों के गठबंधन ‘INDIA’ की बुधवार को शरद पवार के नई दिल्ली स्थित आवास पर बैठक हुई जिसमें कई अहम मुद्दों पर सहमति बनी. ‘INDIA’ गठबंधन के नेताओं ने इस बैठक में कुछ समाचार चैनल के एंकर के कार्यक्रमों के बहिष्कार करने पर भी सहमति जताई। बताया गया कि ‘INDIA’ गठबंधन के नेताओं को किन एंकरों के कार्यक्रमों में अपने प्रतिनिधि भेजने हैं और किनमें नहीं, इस पर मीडिया वर्किंग ग्रुप अंतिम निर्णय लेग।

दरअसल, विपक्षी दलों ने कई बार मीडिया का एक वर्ग पर मुश्किलें खड़ी करने के आरोप लगाएं है। कांग्रेस ने राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो’ यात्रा को जरूरी कवरेज नहीं देने के आरोप भी मीडिया पर लगाए थे। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का कहना था कि यात्रा को लोगों का समर्थन मिल रहा है, लेकिन मुख्यधारा की मीडिया ने इसका ‘बहिष्कार’ करना जारी रखा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बैठक के बाद सामने आया कि विपक्षी दलों के गठबंधन ‘INDIA’ के नेता अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए सीट शेयरिंग के फॉर्मूले पर भी जल्द सहमति जताएंगे. इस बैठक में शरद पवार, कांग्रेस के केसी वेणुगोपाल, राष्ट्रीय जनता दल के तेजस्वी यादव, आम आदमी पार्टी के राघव चड्ढा, शिवसेना (उद्धव गुट) के सांसद संजय राउत, नेशनल कॉन्फ्रेंस के उमर अब्दुल्ला, PDP की महबूबा मुफ्ती और भाकपा के डी राजा समेत अन्य नेता भी शामिल हुए।