Home Tech Mi 11 मोबाइल जिसमें हैं अत्याधुनिक फीचर्स, जल्द होने वाला है लॉन्च

Mi 11 मोबाइल जिसमें हैं अत्याधुनिक फीचर्स, जल्द होने वाला है लॉन्च

542
17

नई दिल्ली। मोबाइल यूजर्स के एक दमदार मोबाइल लॉन्च होने जा रहा है। अगले साल कई जबर्दस्त फोन लॉन्च होने वाले हैं. लकिन एक ऐसा स्मार्टफोन आ रहा है जिसके कैमरे क्वालिटी के बारे में अभी से बात होने लगी है। शाओमी एक नया Mi 11 नाम से स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है जिसमें 108 मेगा पिक्सल का कैमरा होगा। अब खबर आ रही है कि कंपनी इसे अगले साल लॉन्च कर सकती है।

जनवरी में चीनी मोबाइल निर्माता कंपनी शाओमी अपने प्लैगशिप स्मार्टफोन Mi 11 और Mi 11 Pro लॉन्च कर सकती है। साल 2021 की शुरुआत में एमआई सीरीज फ्लैगशिप की लॉन्चिंग के साथ शाओमी द्वारा चीन में स्नैपड्रैगन 875 मोबाइल प्लेटफॉर्म पावर्ड स्मार्टफोन को लॉन्च करने की उम्मीद है। Xiaomi Mi 11 में 108 एमपी प्राइमरी कैमरा सेंसर के साथ रियर पर एक ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा, जिसके 30 एक्स तक जूम को सपोर्ट करने की बात कही जा रही है। इस बीच, शाओमी एमआई प्रो के एक पंच-होल कटआउट के साथ लॉन्च होने की अटकलें लगाई जा रही हैं। कहा जा रहा है कि स्मार्टफोन में क्यूएचडी प्लस रेजॉल्यूशन और 120 हट्र्ज रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन होगी। इस लिहाज़ से यूजर्स को ये मोबाइल बेहद पसंद आएगा।

17 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here