Home Tech NOKIA 4.2 होगा भारत में लांच

NOKIA 4.2 होगा भारत में लांच

1928
21

टेक्नोलॉजी डेस्क। एचएमडी ग्लोबल ने ट्विटर पर एक टीजर जारी कर कन्फर्म कर दिया है कि वह भारत में 7 मई को Nokia 4.2 स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है। टीजर में इस फोन के पावर वटन को LED नोटिफिकेशन लाइट और एक डेडिकेटेड गूगल असिस्टेंट बटन को हाइलाइट किया गया है। बता दें कि नोकिया ने इस फोन को हाल ही में अपनी ऑफिशल वेबसाइट पर लिस्ट किया था।नोकिया ने फरवरी में स्पेन में आयोजित हुए मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में Nokia 3.2 और Nokia 4.2 को शोकेस किया था। हालांकि एचएमडी ग्लोबल नोकिया 3.2 को भारत में कब लॉन्च करेगी इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता।

फ़ोन की स्टोरेज को 400 GB बढ़ाया जा सकता है
नोकिया 4.2 में 720X1520 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 5.71 इंच का एचडी+ Si TFT डिस्प्ले दिया गया है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 एसओसी प्रोसेसर के साथ आने वाले इस फोन में ऑउट ऑफ द बॉक्स ऐंड्रॉयड 9 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम मौजूद है। फोन 3जीबी रैम + 32जीबी स्टोरेज वेरियंट में आएगा। जरूरत पड़ने पर फोन की मेमरी को माइक्रो एसजी कार्ड की मदद से 400 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में 13 मेगापिक्सल + 2 मेगापिकक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3,000mAh की बैटरी दी गई है।

कीमत का खुलासा लॉन्चिंग के बाद
कीमत की बात करें तो इस फोन 2जीबी रैम + 16जीबी स्टोरेज वेरियंट को MWC में 169 डॉलर (करीब 11,700 रुपये) बताया गया था। वहीं फोन के 3जीबी+32जीबी वाले वेरियंट की कीमत 199 डॉलर (करीब 13,800 रुपये) बताई गई थी। भारत में इस फोन को किस कीमत के साथ लॉन्च किया जाएगा इसका खुलासा फोन के 7 मई को लॉन्च हो ने के बाद ही होगा।

21 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here