Home Regional अधिकारियों ने आश्रय गृहों का जाना हाल, दिए निर्देश

अधिकारियों ने आश्रय गृहों का जाना हाल, दिए निर्देश

245
0
  • रामलाल आश्रम, मातृछाया शिशु गृह, रानी लक्ष्मीबाई आशा ज्योति केंद्र व प्रेमदान आश्रय गृह का किया निरीक्षण
  • आश्रय गृह निरीक्षण समिति की अध्यक्ष, प्राधिकरण के सचिव सहित अन्य न्यायिक अधिकारियों ने देखी व्यवस्था

आगरा। उप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर आश्रय गृह निरीक्षण समिति की अध्यक्ष नसीमा ख़ानम, सदस्यगण/अपर जनपद न्यायाधीशगण शिप्रा आर्य, कनिष्क सिंह, न्यायिक दंडाधिकारी ज्योत्स्ना मणि यदुवंशी व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ज्ञानेंद्र त्रिपाठी द्वारा रामलाल आश्रम, सिकंदरा, मातृछाया शिशु गृह नेहरू नगर, रानी लक्ष्मीबाई आशा ज्योति केंद्र, एवं प्रेमदान आश्रय गृह प्रताप पुरा का निरीक्षण किया गया। इस दौरान संबंधित संस्था के संचालक, अधीक्षक या प्रभारी तथा कर्मचारीगण मौजूद रहे।

साफ-सफाई व खान पान पर ध्यान देने के निर्देश
निरीक्षण के दौरान रामलाल वृद्ध आश्रम के संचालक शिव प्रसाद शर्मा द्वारा अवगत कराया गया कि वृद्धजन आश्रमवासियों के आधार कार्ड न बन पाने के कारण उनको वृद्धा पेंशन, राशन आदि सरकारी सुविधाएं नहीं मिल पा रही है। इस संबंध में आश्रय गृह निरीक्षण समिति की अध्यक्षा नसीमा ख़ानम द्वारा उच्चाधिकारियों को पत्राचार हेतु निर्देशित किया गया । इसके अतिरिक्त रानी लक्ष्मीबाई आशा ज्योति केन्द्र एवं प्रेमदान आश्रय गृह के अधीक्षक को साफ-सफाई एवं खान पान पर विशेष ध्यान देने को निर्देशित किया। मातृछाया शिशु गृह में गत कई वर्षों से कोई शिशु नहीं आ रहा है, जिसके लिए संस्था के प्रचार प्रसार हेतु निर्देशित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here