नई दिल्ली। इस साल रक्षाबंधन पर भद्रा लग रही है इसलिए यह त्योहार दो दिन मनाया जाएगा। हम आपको रक्षाबंधन का मुहूर्त, शुभ योग, पूजा विधि से लेकर समस्त जानकारी आपको बताएंगे। 30 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन सुबह 10:59 से भद्रा लग जाएगी और इसका समापन रात्रि 09:02 पर होगा। ऐसे में रक्षाबंधन पर पूरे दिन भद्रा का साया रहने वाला है। इसलिए आप भद्रा समाप्त होने के बाद ही रात्रि में भाई को राखी बांधे या फिर अगले दिन 31 अगस्त को सुबह 07:04 तक भी राखी बांध सकते हैं।
पीएम नरेंद्र मोदी ने रक्षाबंधन के मौके पर स्कूल की छात्राओं से राखी बंधवाई। प्रधानमंत्री से मिलकर छात्राएं काफी खुश नजर आईं, पीएम ने भी मुस्कुराकर उनका आभार जताया।
रक्षाबंधन के मौके पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के लोक भवन में ‘सीएम कन्या सुमंगल योजना’ कार्यक्रम में शिरकत की, जिसमें स्कूल की नन्ही छात्राओं ने सीएम की कलाई पर राखी बांधी, जिसके बाद मुख्यमंत्री ने बच्चियों को आशीर्वाद दिया।