Home Regional झूलेलाल मेले में दिखेगी सिंधी कला, संस्कृति की झलक

झूलेलाल मेले में दिखेगी सिंधी कला, संस्कृति की झलक

346
19
  • जय झूलेलाल मेला आयोजन समिति का कोठी मीना बाजार मैदान में 26-27 मार्च को दो दिवसीय मेला
  • शहीद हेमू कालानी को समर्पित होगा उद्घाटन सत्र, 27 को जतिन बिखेरेंगे अपनी आवाज का जादू

आगरा। कोठी मीना बाजार में 26-27 मार्च को चेटीचण्ड महोत्सव के तहत जय झूलेलाल मेला आयोजन समिति द्वारा आयोजित होने जा रहे तृतीय झूलेलाल मेले में सिंधी संस्कृति, कला और खान-पान से परिचित कराया जाऐगा। मेले का उद्घाटन 26 मार्च को शाम 5 बजे सोमनाथ धाम के मठाधीश पीर डॉ. शंकरनाथ योगी करेंगे। अध्यक्षता रंगूराम धाम के संत गुरमुखदास उदासीन करेंगे, इस दौरान केन्द्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल, प्रदेश के मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय व बेबीरानी मौर्य भी मौजूद रहेंगी।
आयोजन के पोस्टर का हुआ विमोचन
यह जानकारी आज कोठी मीना बाजार के सामने स्थित श्री कृष्ण वाटिका में मेले के पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में मेला व्यवस्था प्रमुख हेमन्त भोजवानी, संयोजक महेश मंघरानी, गिरधारीलाल भगत्यानी, सूर्यप्रकाश मदनानी, जितेन्द्र त्रिलोकानी, व सह व्यवस्था प्रमुख सुनील करमचंदानी ने दी। 27 मार्च को जाने-माने सिन्धी रॉक स्टार जतिन उदासी सांस्कृतिक संध्या में अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे।
कार्यक्रम में रहे मौजूद
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुन्दरलाल हरजानी, सुरेश सीतलानी, श्याम भोजवानी, नरेश लखवानी, प्रदीप वनवारी, हरीश टहल्यानी, मनोज नोतनानी, लक्ष्मण भावनानी, लालचंद मोटवानी,तीरथ भावनानी, संजय नोतनानी, सुन्दर चेतवानी, आकाश मूलानी, नन्दू भाई, जीतू भाई, घनश्याम मूलानी, हरीश लालवानी, राजा सुखवानी आदि मौजूद रहे।

19 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here