Home Business टाटा की कारों पर शानदार डिस्काउंट

टाटा की कारों पर शानदार डिस्काउंट

1964
22

नई दिल्ली। ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में सुस्ती के चलते ज्यादातर कार कंपनियों की बिक्री घटी है। बिक्री बढ़ाने के लिए कंपनियां डिस्काउंट दे रही हैं। इसी कड़ी में टाटा मोटर्स भी ग्राहकों को लुभाने के लिए अपनी ज्यादातर कारों पर खास ऑफर दे रहा है। यह ऑफर अगस्त महीने के लिए है। अगर आप भी टाटा की कार खरीदने का मन बना रहे हैं, तो यह सही समय हो सकता है। आइए आपको बताते हैं कि टाटा मोटर्स की किस कार पर कितना फायदा मिल रहा है।

टाटा की पॉप्युलर सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी नेक्सॉन, टियागो और टिगोर रेंज कारों पर 3-3-3 स्कीम चल रही है। इसके तहत आपको 3 साल/75,000 किलोमीटर वॉरंटी, 3 साल रोड साइड असिस्टेंस और 3/40,000 किलोमीटर ऐनुअल शेड्यूल मेनटेनेंस कॉन्ट्रैक्ट मिलेगा।
कंपनी इन कारों पर 10-20 हजार तक का ऐंक्सचेंज बोनस भी दे रही है, जो मॉडल और फ्यूल टाइप (पेट्रोल-डीजल) के आधार पर है। कंपनी इन तीनों कारों के डीलज इंजन वाले मॉडल पर 3-3-3 स्कीम के अलावा 3 ग्राम सोने का सिक्का भी दे रही है।

टाटा मोटर्स हेक्सा एसयूवी पर भी 3-3-3 ऑफर दे रहा है। साथ ही इस पर आपको 30 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस मिलेगा। टाटा सफारी पर 25 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट और 30 हजार रुपये एक्सचेंज बोनस मिल रहा है, यानी इस एसयूवी पर कुल 55 हजार रुपये तक का फायदा पा सकते हैं। हालांकि, सफारी पर 3-3-3 ऑफर नहीं मिल रहा है। वहीं, कंपनी की दो अन्य कारों बोल्ट और जेस्ट पर 65 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट मिल रहा है।
कॉरपोरेट डिस्काउंट



रेफर करने पर मिलेगा 2000 का वाउचर
इन ऑफर्स के अलावा कंपनी कॉरपोरेट डिस्काउंट भी दे रही है, जिसके तहत 2 हजार से 4,500 रुपये तक की छूट मिलेगी। साथ ही कोई ऐसा व्यक्ति, जिसके पास टाटा की कार है, वह अपने किसी दोस्त या परिवार के सदस्य को नई टाटा कार के लिए रेफर करता है, जो उसे 2 हजार रुपये का वाउचर मिलेगा। बता दें कि कंपनी की फ्लैगशिप एसयूवी टाटा हैरियर पर अगस्त में कोई ऑफिशल डिस्काउंट नहीं मिल रहा है।

22 COMMENTS

  1. You can protect yourself and your dearest close being alert when buying pharmaceutical online. Some pharmaceutics websites control legally and provide convenience, reclusion, sell for savings and safeguards as a replacement for purchasing medicines. http://playbigbassrm.com/es/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here