Home Agra News तिरंगा चौक पर 2882वें दिन भी लहराया शान से तिरंगा, गायिका मनु...

तिरंगा चौक पर 2882वें दिन भी लहराया शान से तिरंगा, गायिका मनु कौर ने किया ध्वजारोहण

53
0

आगरा। ताज नगरी का ‘तिरंगा चौक’ देशभक्ति और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक बन चुका नियमित प्रतिदिन ध्वजारोहण कार्यक्रम अपनी गौरवशाली परंपरा को निरंतर आगे बढ़ा रहा है। इसी क्रम में 15 दिसंबर 2025 को आयोजित कार्यक्रम में प्रसिद्ध गायिका मनु कौर ने मुख्य अतिथि के रूप में सहभागिता करते हुए पूरे सम्मान और गरिमा के साथ तिरंगा फहराया। तिरंगे के आरोहण के साथ राष्ट्रगान का सामूहिक गायन किया गया, जिसमें उपस्थित नागरिकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और देशप्रेमियों ने अनुशासनबद्ध होकर सम्मान में खड़े होकर भाग लिया।

प्रतिदिन प्रातः निर्धारित समय पर बिना किसी अवकाश के आयोजित होने वाला यह आयोजन न केवल राष्ट्रीय गौरव को सुदृढ़ करता है, बल्कि समाज में देशभक्ति, अनुशासन और एकता की भावना को भी निरंतर मजबूत कर रहा है। उल्लेखनीय है कि तिरंगा चौक पर यह प्रेरणादायी परंपरा बीते कई वर्षों से अनवरत जारी है और अब तक 2882 दिन, अर्थात 411 सप्ताह 5 दिन, 69,168 घंटे और 41,50,080 मिनट तक बिना रुके चलकर अपने आप में एक ऐतिहासिक कीर्तिमान स्थापित कर चुकी है।

भारतीय ध्वज संहिता में हुए संशोधन के बाद भले ही अब आम नागरिकों को दिन-रात तिरंगा फहराने की अनुमति मिल चुकी हो, किंतु तिरंगा चौक पर प्रतिदिन सामूहिक रूप से ध्वजारोहण की यह परंपरा आज भी अपने विशेष महत्व, अनुशासन और गरिमा के साथ कायम है, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए राष्ट्रप्रेम की सशक्त प्रेरणा बनती जा रही है। कार्यक्रम के दौरान गायिका मनु कौर ने कहा कि इतने लंबे समय से बिना रुके चल रही यह परंपरा देश के प्रति समर्पण और एकता की सच्ची मिसाल है तथा ऐसे आयोजनों से समाज, विशेषकर युवाओं में राष्ट्र के प्रति सम्मान और जिम्मेदारी की भावना और अधिक प्रबल होती है।
इस मौक़े पर तिरंगा चौक के व्यवस्थापक तुलिका दास सक्सेना, अजित नगर बाजार कमिटी एवं तिरंगा चौक के अध्यक्ष राजेश यादव, संजय नोतनानी आदि विशेष रूप से मौजूद रहे।