
आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले की दक्षिण विधानसभा से विधायक और यूपी विधानसभा के सचेतक योगेंद्र उपाध्याय और उनके परिवार समेत 17 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद आगरा के सांसद एसपी सिंह बघेल का परिवार भी पॉजिटिव पाया गया है। इन मामलों से सरकार के होश पहले से फाख्ता हैं कि बुधवार को उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री चौधरी उदय भान भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। मंत्री वर्तमान में लखनऊ में थे और वहीं उनकी जांच हुई थी, जिसके बाद उन्हें पीजीआई में भर्ती कराया गया है।
आगरा के फतेहपुर सीकरी विधानसभा क्षेत्र से विधायक और वर्तमान में उत्तर प्रदेश सरकार में सूक्ष्म एवं लघु उद्योग राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार चौधरी उदय भान सिंह जाट समाज के बड़े नेताओं में गिने जाते हैं।
परिवार के लोग भी हुए क्वारंटीन
चौधरी उदय भान पूर्व में आगरा से विधायक रह चुके हैं और दो बार भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी भी निभा चुके हैं। लखनऊ में जांच के बाद जब उदय भान कोरोना पॉजिटिव पाए गए तो उनके परिवार का हर सदस्य क्वारंटीन हो गया है।




































