Home Entertainment आखिर क्यों हैं ”धक-धक गर्ल” माधुरी

आखिर क्यों हैं ”धक-धक गर्ल” माधुरी

2667
24

एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलिवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित को फिल्म इंडस्‍ट्री में 35 साल से ज्यादा का वक्त बीत चुका है। इसके बावजूद आज भी उनका चार्म बरकरार है और वह आज की एक्ट्रेस को टक्कर देती नजर आती हैं। माधुरी की आने वाली फिल्‍म कलंक के लेटेस्‍ट गाने ‘तबाह हो गए’ को देखने के बाद यह समझ आता है कि उन्‍हें यूं ही इंडस्‍ट्री की ‘धक-धक गर्ल’ नहीं कहा जाता। इस गैलरी के जरिए हम आपको उनका स्‍टनिंग ट्रांसफर्मेशन दिखा रहे हैं… माधुरी को देखकर ऐसा लगता ही नहीं है कि उम्र उन पर हावी हो रही है।
आज भी उनकी गॉरजस स्‍माइल, आंखों और बेहतरीन डांसिंग के दीवाने दुनियाभार में हैं।
भले ही इन दिनों माधुरी 90 के दशक के हीरोज के साथ काम कर रही हों लेकिन उनको देखकर ऐसा लगता है कि उनकी सेकंड इनिंग भी लाजवाब भी रहने वाली है।
जब माधुरी से उनकी फिटनेस सीक्रेट के बारे में पूछा गया तो उन्‍होंने कहा कि वह डांस बहुत करती हैं।

24 COMMENTS

  1. You can shelter yourself and your family by being wary when buying prescription online. Some druggist’s websites control legally and offer convenience, solitariness, sell for savings and safeguards over the extent of purchasing medicines. http://playbigbassrm.com/fr/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here