
मुंबई। तुम तो ठहरे परदेशी साथ क्या निभाओगे गाने के किरदार की बेटी को एक बार फिर से शायद लव हो गया है। आमिर खान की बेटी इरा खान सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव हैं। वो फैंस संग अपने दिल की बातें शेयर करती हैं। कुछ महीनों पहले इरा का मिशाल कृपलानी संग ब्रेकअप हुआ था। इरा का ब्रेकअप खबरों में रहा था। अब खबरें हैं कि इरा खान अपने फिटनेस कोच को डेट कर रही हैं। इरा खान के फिटनेस कोच नूपुर शिखरे संग डेटिंग की खबरें हैं। लॉकडाउन के दौरान दोनों करीब आए।

ये भी खबरें हैं कि नूपुर और इरा ने महाबलेश्वर में आमिर के फार्महाउस में हॉलिडे मनाया था। इरा ने नूपुर को अपनी मां रीना दत्ता से मिलवाया और वे अपने करीबी दोस्तों के साथ मिलकर फेस्टिवल्स सेलिब्रेट करते हैं. बता दें कि इरा खान, मिशाल कृपलानी संग दो साल रिश्ते में रहीं. खबरें थीं कि जबसे इरा खान ने अपने करियर पर फोकस करने का फैसला किया. दोनों के रिश्ते में दिक्कतें शुरू हो गई. इसीलिए दोनों ने अलग होने फैसला किया.

इसके अलावा कुछ समय पहले इरा ने अपने डिप्रेशन में होने की बात स्वीकारी थी. इरा ने बताया था कि वे डिप्रेशन से जूझ रही हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया था। मेंटल हेल्थ डे के मौके पर इरा अपनी जिंदगी का दर्द पूरी दुनिया के साथ शेयर किया था। वीडियो में उन्होंने कहा था- हैलो मैं डिप्रेस्ड हूं। पिछले चार साल से मैं डॉक्टर को दिखा रही हूं। अभी इस समय बेहतर हूं। पिछले काफी टाइम से मैं मेंटल हेल्थ पर कुछ करना चाहती थीं। लेकिन समझ नहीं आ रहा था कि क्या करूं। खेर जो भी है ये मायानगरी है जहाँ रातों रात कुछ भी बदल जाता है। जो न कहो उतना काफी है।





































**mitolyn official**
Mitolyn is a carefully developed, plant-based formula created to help support metabolic efficiency and encourage healthy, lasting weight management.