Home Regional आलू, प्याज, दालों और सब्जियों के जमाखोरों के खिलाफ मुख्यमंत्री योगी एक्शन...

आलू, प्याज, दालों और सब्जियों के जमाखोरों के खिलाफ मुख्यमंत्री योगी एक्शन में

495
1

लखनऊ। लगातार बड़ रही महंगाई को लेकर यूपी सीएम का चाबुक जमाखोरों पर पड़ने वाला है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आलू, प्याज, सब्जियों और दाल आदि के दामों को नियंत्रित करने तथा जमाखोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री योगी ने जमाखोरों के खिलाफ छापेमारी करने के भी निर्देश दिये हैं। यह जानकारी उत्तर प्रदेश के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने रविवार को दी।

जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को लखनऊ में आयोजित बैठक के दौरान आलू, प्याज, सब्जियों तथा दाल आदि के दामों को नियंत्रित करने के निर्देश देते हुए जमाखोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने जमाखोरों के खिलाफ छापेमारी की कार्रवाई करने के भी निर्देश दिये हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार इन आवश्यक वस्तुओं के मूल्यों को प्रभावी ढंग से नियंत्रित करने के सभी प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि जमाखोरी के माध्यम से मुनाफाखोरी में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। योगी आदित्यनाथ ने बैठक के दौरान कहा कि राज्य सरकार जनता की कठिनाइयों के प्रति अत्यंत संवेदनशील है। साथ ही कहा कि जनता को राहत देने के लिए हमारी सरकार में सभी संभव प्रयास किये जायेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जमाखोरों के खिलाफ प्रभावी ढंग से छापेमारी की कार्रवाई करके आलू, प्याज, सब्जियों तथा दालों आदि की बाजार में पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाये, ताकि लोगों को कोई परेशानी ना हो। आम आदमी को हो रही परेशानी का निदान किया जायेगा। इसी को लेकर अधिकरियों को सख्त कार्यवाही के आदेश मुख्यमंत्री ने दिए हैं।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here