Home Sports इंस्टग्राम पर विराट कोहली ने 12 मई को लोगों से वोट डालने...

इंस्टग्राम पर विराट कोहली ने 12 मई को लोगों से वोट डालने की अपील की

1716
16

नई दिल्ली। 12 मई को गुरुग्राम में मतदान करेंगे भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली। विराट कोहली ने खुद इस्टग्राम पर इसकी जानकारी के साथ-साथ वोटर आईडी भी साझा की। उन्होंने इसके साथ लिखा 12 मई को गुरुग्राम में वोट डालने के लिए तैयार हूं, क्या आप भी तैयार हैं।

इस वोटर आईडी पर विराट कोहली और उनके पिता का नाम और उनका पता देखा जा सकता है। विराट गुरुग्राम (हरियाणा) के वोटर हैं। विराट दिल्ली के रहने वाले हैं लेकिन कुछ साल पहले वह गुरुग्राम शिफ्ट हो गए थे। हालांकि अभिनेत्री अनुष्का शर्मा से शादी के बाद कोहली ने मुंबई को अपना निवास बनाया था।

गुरुग्राम में 12 मई को वोट डालेंगे विराट

इससे पहले, खबर आई थी कि कोहली अनुष्का शर्मा के साथ मुंबई से ही वोट डालना चाहते थे। लेकिन समाचार चैनल इंडिया टुडे ने एक चुनाव अधिकारी के हवाले से बताया था, ‘विराट मुंबई में अपने निवास वर्ली से वोट डालना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने ऑनलाइन प्रक्रिया के जरिए आवेदन भी किया था। मगर जिन मतदाताओं के नाम वोटिंग सूची में नहीं थे उन्हें 30 मार्च तक इसके लिए आवेदन करना था लेकिन तय सीमा में कोहली इसकी औपचारिकताएं पूरी नहीं कर पाए थे। मुंबई में 29 अप्रैल को मतदान है वहीं दिल्ली और गुरुग्राम में 12 मई को वोट डाले जाएंगे। कोहली के वोट डालने को लेकर चल रहा सस्पेंस कोहली की इस पोस्ट के बाद समाप्त हो जाएगा।

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2019 का फाइनल भी इसी दिन हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनैशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। कोहली की टीम 11 में सात मैच हार कर इस समय आईपीएल में आखिरी पायदान पर है।

प्रधानमंत्री ने भी हस्तियों से मतदान की अपील की

इससे पहले 13 मार्च को प्रधानमंत्री ने कई जानी मानी हस्तियों से लोगों में मतदान के प्रति जागरूकता फैलाने की अपील की थी। इसमें टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के अलावा एमएस धोनी अनिल कुंबले, वीवीएस लक्ष्मण और वीरेंदर सहवाग का नाम भी शामिल था।

16 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here