Home Agra News उड़ते गुलालों के बीच मस्ती भरे गीतों पर थिरकते

उड़ते गुलालों के बीच मस्ती भरे गीतों पर थिरकते

376
17

सिंधी यूथ क्लब का होली मिलन समारोह काला महल स्थित सिंधी धर्मशाला में मनाया गया
जय झूलेलाल मेला आयोजन समिति का किया स्वागत, एक दूसरे को दी होली की शुभकामनाएं

आगरा। सिंधी यूथ क्लब का होली मिलन समारोह उड़ते गुलाल के बीच मस्ती और उत्साह के साथ काला महल स्थित सिंधी धर्मशाला में मनाया गया। इस दौरान होली की मस्ती भरे गीतों पर मौजूद सभी लोग झूमते और थिरकते नजर आए।इस मौके पर सिंधी यूथ क्लब के सदस्यों ने जय झूलेलाल मेला आयोजन समिति के सदस्यों को पटका पहनाकर स्वागत किया व 26-27 मार्च को आयोजित होने जा रहे कोठी मीना बाजार में मेले के लिए शुभकामनाएं दीं।

एक दूसरे को लगाया चंदन व गुलाल
होली मिलन समारोह का शुभारंभ क्लब के सदस्यों ने भगवान झूलेलाल व राधा-कृष्ण की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया। इसके बाद सभी सदस्यों ने एक दूसरे को चंदन व गुलाल लगाया। इस दौरान जय झूलेलाल मेला आयोजन समिति के हेमन्त भोजवानी, महेश मंगरानी, सूर्यप्रकाश, को पटका पहनाकर गुलाल लगाकर कर सिंधी यूथ क्लब के प्रदीप बनवारी, विकास जेठवानी, तरुण हरजानी, सोनू मदनानी, मुकेश तुलानी, डॉ. योगेश मदनानी, कुनाल जेठवानी, राज छाबड़ा, दीपक दायनी, अमित चुघ, कपिल पंजवानी, विनोद बनवारी, विनय रखेजा ने स्वागत किया। इसके बाद शुरु हुआ होली का धमाल।

17 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here