- सींगना में लगेगा तीन दिनी इंटरनेशनल लेदर, फुटवियर कंपोनेंट्स व तकनीकी मेला
- भारत, चीन, इटली, जर्मनी समेत 10 देशों के 220 एक्जीबिटर्स व 150 कंपनियां होंगी शामिल
आगरा। आगरा फुटवियर मैन्युफैक्चरर्स एंड एक्सपोर्टर्स चेंबर (एफमेक) द्वारा आयोजित तीन दिवसीय इंटरनेशनल लेदर, फुटवियर कॉम्पोनेंट्स एंड टेक्नोलॉजी फेयरमीट एट आगरा का तेरहवाँ संस्करण 8 नवंबर से 10 नवंबर तक एनएच टू पर गांव सिंगना स्थित आगरा ट्रेड सेंटर में होगा। फेयर की तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं। गुरुवार को देर रात तक सारे स्टाल लगाए जा चुके थे।
गुरुवार शाम आगरा ट्रेड सेंटर, सींगना में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उक्त जानकारी देते हुए एफमैक के अध्यक्ष पूरन डाबर ने बताया कि वर्ष 2007 में जेपी होटल से इस फेयर की शुरुआत की गई थी। बाद में स्थान की कमी के कारण कलाकृति और बीएसएनएल ग्राउंड पर मेला स्थानांतरित किया गया और अब मीट एट आगरा अपने अत्याधुनिक और सुसज्जित विशाल परिसर आगरा ट्रेड सेंटर में दूसरी बार आयोजित होने जा रहा है। सबसे बड़ी उपलब्धि यह है कि विश्व भर में होने वाले 100 फेयरों के कैलेंडर में मीट एट आगरा को भी स्थान मिल गया है। अब यह अंतरराष्ट्रीय फेयर बन चुका है।

10 देशों के जूता उद्योग से जुड़े 220 एक्जीबिटर्स लेंगे भाग
इस बार आगरा, चेन्नई, कोलकाता, पंजाब, दिल्ली, नोएडा, कानपुर व मुंबई समेत भारत के विभिन्न शहरों और चीन, ब्राजील, अर्जेंटीना, ताईवान, जर्मनी, इटली, स्पेन व हौंगकौंग समेत 10 देशों के जूता उद्योग से जुड़े 220 एक्जीबिटर्स 225 से अधिक स्टॉल्स पर 150 कंपनियों के उत्पाद, मशीनरी व तकनीकी को प्रदर्शित करेंगे। 6000 वर्ग मीटर के कवर्ड एरिया में इस मेले का उद्घाटन 8 नवंबर को पूर्वान्ह 11:30 बजे केंद्रीय कौशल विकास मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडे करेंगे। काउंसिल फॉर लेदर एक्सपोर्ट्स के चेयरमैन पीआर अकील अहमद, एमएसएमई मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, श्रम एवं रोजगार मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य, राज्य मंत्री चौधरी उदयभान सिंह, सांसद राजकुमार चाहर, एसपी सिंह बघेल, प्रोफेसर रामशंकर कठेरिया, यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के जेपीएस राठौर व मेयर नवीन जैन समेत कई राजनीतिक व प्रशासनिक हस्तियां उद्घाटन समारोह में शामिल रहेंगी।

होंगे पैनल डिस्कशन
जनरल सेक्रेटरी राजीव वासन ने बताया कि 9 नवंबर को पूर्वान्ह 11:00 बजे से पैनल डिस्कशन होगा। सस्टेनेबल एक्सपोर्ट्स ग्रोथ, यूएसए-चाइना ट्रेड वॉर, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस, वन विंडो और ओडीओपी यानी वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट जैसे विषयों पर विशेषज्ञ अधिकारी विचार व्यक्त करेंगे। राज्यमंत्री जीएस धर्मेश मुख्य अतिथि होंगे। एमएसएमई के मुख्य सचिव नवनीत सहगल, डीआईपीपी के जेएस अनिल अग्रवाल विशिष्ट अतिथि रहेंगे। उन्होंने बताया कि यूपीएसआईडीसी के एमडी अनिल गर्ग, इंडस्ट्रीज के डायरेक्टर गौरव दयाल, एफडीडीआई के एमडी अरुण सिन्हा, पूर्व विधायक केशो मेहरा, डीईआई के डायरेक्टर प्रेम कालरा व उप श्रमायुक्त धर्मेंद्र सिंह सहित कई विद्वान अधिकारी पैनल मेंबर्स रहेंगे। कैप्टन एएस राना कन्वीनर व अभय गुप्ता तकनीकी सत्रों के चेयरमैन रहेंगे।

वाइस प्रेसिडेंट गोपाल गुप्ता ने बताया कि तीनों दिन प्रदर्शनी सुबह 10:00 से शाम 6:00 बजे तक जारी रहेगी। अंतिम दिन 10 नवंबर को शाम 4:00 बजे प्रेस ब्रीफिंग सत्र होगा। इसमें सर्वोत्तम एक्जीबिटर्स को पुरस्कृत भी किया जाएगा।
पहली बार होगी सर्टिफिकेट सेरेमनी
उन्होंने बताया कि इस बार फेयर में पहली बार सर्टिफिकेट सेरेमनी भी होगी। लेदर सेक्टर स्किल काउंसिल द्वारा इस वर्ष प्रशिक्षित 500 कर्मचारियों को प्रमाण पत्र दिया जाएगा। साथ ही शुरुआत के तौर पर दस मोचियों को टूल किट व छतरी वितरित की जाएगी। बाद में एक शू क्लीनिक मॉडल तैयार किया जाएगा ताकि यह लोग व्यवस्थित व सम्मानित तरीके से काम कर सकें।
कन्वीनर कैप्टन एएस राना ने बताया कि मीट एट आगरा का उद्देश्य एक ही छत के नीचे विश्व स्तरीय तकनीक, मशीनरी व अन्य उत्पादों की लेटेस्ट जानकारी बड़े से बड़े और छोटे से छोटे उद्यमी को सहज ही प्रदान करना है।
इस दौरान सचिव ललित अरोरा, राजेश सहगल के साथ साथ एग्जीबिटर्स एसके जैन, भरत सिंह, अपूर्वा और नन्हे भी मौजूद रहे। सबने इस फेयर की मुक्त कंठ से सराहना की। गौरतलब है कि इस विशाल फेयर का कुशल प्रबंधन रावी इवेंट्स की टीम द्वारा किया जा रहा है।
आगरा की भूमिका अहम
ऐतिहासिक शहर आगरा भारत का सबसे बड़ा फुटवियर क्लस्टर है। 15 वीं शताब्दी से आगरा को फुटवियर निर्माता के रूप में जाना जाता है। आगरा में 250 यूनिटों और 5000 कुटीर उद्योगों द्वारा प्रतिदिन 3 से 5 लाख जोड़ी जूता तैयार होता है। इसमें चार लाख लोग रोजगार पाते हैं। 65 फीसदी भारत को आगरा ही जूता पहनाता है। पूरे विश्व में आगरा का हिस्सा साढ़े तीन फीसदी है। भारत के कुल फुटवियर निर्यात में 28 फीसदी हिस्सेदारी आगरा निभाता है।
इस लिए है मीट एट आगरा-2019 खास
फुटवियर इंडस्ट्री में मीट एट आगरा फेयर की खास अहमियत है। भारत के विशाल घरेलू बाजार में व्यावसायिक अवसर खोजने वाले राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के लिए यह प्रीमियर ईवेंट है। इसका उद्देश्य निर्यात बढ़ाने के साथ एक्जीबिटर की सहभागिता और वैश्विक स्तर पर विचार, तकनीक व गुणवत्ता को साझा करना है।
इस उद्देश्य को साकार करती है वह प्रदर्शनी, जहां विश्व भर से लेदर की वैरायटी, फुटवियर कॉम्पोनेंट्स एंड मशीनरी और इक्विपमेंट निर्माता एक ही बिजनेस प्लेटफार्म पर एक साथ आते हैं और फुटवियर की तकनीकी व सेवाओं के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियों को बढ़ावा देते हैं।
हर साल हो रही बढ़ोत्तरी
वर्ष 2007 में जब मीट एट आगरा शुरू हुआ तब 55 स्टाल लगे थे, जो अब बढ़कर 225 हो गए हैं। दुनिया भर से प्रदर्शनी में शामिल होने वाले एक्जीबिटर्स की संख्या 125 से 220 जा पहुंची है। पहले वर्ष इस मेले से पंद्रह सौ मिलियन रुपये का व्यापार जनरेट हुआ था जो विगत वर्ष 15 हजार मिलियन रुपए तक पहुंचकर 10 गुना हो गया। विगत वर्ष 4755 जागरूक बिजनेस विजिटर्स ने बारीकी से मेला देखा। इस बार फुटफॉल और भी ज्यादा बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है। अगर फिनिश्ड लेदर, फुटवियर कंपोनेंट्स, लेदर फुटवियर, लेदर गुड्स आदि के क्षेत्र में आगरा क्षेत्र का कुल निर्यात देखें तो यह वर्ष 2016-17 में 2988 करोड़ रुपए था जो वर्ष 2018-19 में बढ़कर 3378 करोड़ रुपए हो गया। अगर लेदर और लेदर प्रोडक्ट्स में भारत के निर्यात का आंकड़ा देखें तो यह वर्ष 2017-18 में 370034.14 मिलियन रुपए था, जो वर्ष 2018-19 में बढ़कर 397930. 43 मिलियन रुपए हो गया।
विद्यार्थियों को मिलेगा मौका
एफमेक के प्रेसिडेंट पूरन डाबर साहब के अनुसार 9 नवंबर को होने वाले तकनीकी सत्र में भविष्य की संभावनाओं को बढ़ाने के लिए इस फेयर में मैनेजमेंट एवं फुटवियर इंस्टिट्यूट के विद्यार्थियों को भी आमंत्रित किया गया है। ऐसे इस्टीट्यूट एवं स्कूल्स अपने छात्रों को यहां एक्सपोजर दे सकते हैं। हिंदुस्तान, आनंद इंजीनियरिंग, उत्तम इंस्टिट्यूट, डीआई दयालबाग, एफडीआई, सीएफटीआई और एनआईएफडी के विद्यार्थी तकनीकी सत्र में शामिल होने के लिए 9 नवंबर को सुबह 10:30 बजे फेयर में आकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। माई किचन @ 60 द्वारा सभी विद्यार्थियों को लंच कूपन भी दिए जाएंगे।
एफमैक के हर मेंबर को मिलेगी डायरेक्टरी
हर बार की तरह इस बार भी एफमैक द्वारा मीट एट आगरा की डायरेक्टरी प्रकाशित की गई है। ये डायरेक्टरी एफमैक के हर मेंबर और हर एग्जीबिटर को पहले दिन दी जाएगी।
order amoxil online cheap – comba moxi buy amoxicillin for sale
generic fluconazole 100mg – this buy diflucan online
buy generic cenforce 50mg – cenforcers.com cenforce price
cialis covered by insurance – cialis tablets for sell cialis over the counter usa
cialis manufacturer coupon free trial – https://strongtadafl.com/# buy generic cialiss
order ranitidine without prescription – ranitidine 150mg tablet zantac pills
order viagra in uk – https://strongvpls.com/ cheap viagra 50 mg
More peace pieces like this would insinuate the интернет better. where can i buy nolvadex
The sagacity in this ruined is exceptional. natural replacement for prednisone
This is the amicable of topic I enjoy reading. https://ursxdol.com/furosemide-diuretic/
This is the kind of writing I rightly appreciate. https://prohnrg.com/product/diltiazem-online/
This is a question which is forthcoming to my heart… Myriad thanks! Exactly where can I find the connection details in the course of questions? https://aranitidine.com/fr/acheter-cenforce/
Thanks on sharing. It’s acme quality. https://ondactone.com/spironolactone/
More posts like this would add up to the online space more useful.
https://doxycyclinege.com/pro/warfarin/
This is the kind of post I find helpful. http://www.zgqsz.com/home.php?mod=space&uid=847613
order forxiga 10mg – https://janozin.com/ buy dapagliflozin 10 mg without prescription
orlistat generic – purchase xenical sale brand orlistat 120mg