Home National कोरोना का कहर : नोएडा में नया संक्रमित मरीज सामने आया, सोसायटी...

कोरोना का कहर : नोएडा में नया संक्रमित मरीज सामने आया, सोसायटी सील

1200
0

नई दिल्ली। भारत समेत पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का खतरा बढ़ता जा रहा है। अब आज सुबह ही नोएडा में कोरोना संक्रमित नया मरीज सामने आया है। यह नोेएडा के सेक्टर-74 का रहने वाला है। इसके साथ ही गुरुग्राम में भी छठे मरीज की पुष्टि हो गई है।इसकी ट्रवेल हिस्ट्री फ्रांस की है। नोेएडा सेक्टर-74 के सुपरटेक केपटाउन सोसायटी से कोरोना संक्रमित के सामने आने के बाद जिलाधिकारी बीएन सिंह ने सोसायटी सील करने का आदेश दे दिया है।

  • नोएडा में पांचवें और गुरुग्राम में छठे मरीज की पुष्टि, दिल्ली में अचानक बढ़े संक्रमित
  • मामल सुपरटेक केपटाउन सोसायटी से, डीएम ने सोसायटी सील करने का आदेश दिया

गुरुग्राम में छठे मरीज में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। इस बार पीड़ित नागरिक अस्पताल का चिकित्सक है। इस अस्पताल के दो चिकित्सकों से लिया गया सैंपल लिया गया था।दिल्ली में पिछले 24 घंटे के भीतर 6 और नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। इसी के साथ ही दिल्ली में संक्रमित मरीजों की संख्या 20 हो चुकी है। इनमें से 14 लोग दिल्ली, चार मरीज राजस्थान व एक-एक पश्चिम बंगाल और पंजाब का मूल निवासी हैं। इनके अलावा एक मरीज सिंगापुर जा चुका है और एक की मौत हो चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here