
आगरा। देश में व्याप्त कोरोना महामारी के बीच एक नई किताब ‘TESTA The Super Girl And More…’ का विमोचन आज के नए जमाने के अनुसार नई तरीके से बखूबी हुआ। आगरा के महज 9 साल के लेखक वेदान्त शर्मा यानि न्यू इंडिया के सबसे कम उम्र के लेखकों में शुमार वेदान्त की इस पुस्तक का विमोचन सोशल डिस्टेंसिंग के मद्देनजर नए तरीकों से ख़ास अंदाज में हुआ।
सोशल मीडिया के प्रचालित प्लेटफार्म “instagram” के चैनल पर इस किताब का विमोचन हुआ। इस दौरान पब्लिशर और लेखक वेदान्त शर्मा ने लाइव चेटिंग सेशन भी किया, जिसमें करीब 150 लोगों ने अपने- अपने घरों से ऑनलाइन जुड़कर अपने विचार शेयर किये। सेशन लगभग 1 घंटे तक चला। इस बीच लोगों ने लेखक से सवाल-जबाब भी किये और उनका जबाब इस छोटे से लेखक ने बख़ूबी दिया। यह बुक रोमांचक कहानियों का संग्रह है।




































