एजुकेशन डेस्क। दिल्ली यूनिवर्सिटी में आज अंडरग्रैजुएट समेत बाकी सभी प्रोग्राम के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने का आखिरी दिन है। रात 11:59 तक फॉर्म भरे जा सकेंगे। यूजी के साथ-साथ पोस्ट ग्रैजुएट, एमफिल-पीएचडी के लिए भी ऑनलाइन ऐप्लिकेशन भरने के लिए आखिरी तारीख आज ही है। अब तक यूजी के लिए 2.5 लाख से ऊपर फॉर्म भरे जा चुके हैं। वहीं, पीजी 1.26 लाख ऐप्लिकेशन आ चुकी हैं। एमफिल-पीएचडी के लिए अब तक 18500 स्टूडेंट्स फॉर्म भर चुके हैं।
70 से ज्यादा अंडरग्रैजुएट कोर्सों के लिए डीयू को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। हाई कोर्ट के आदेश पर फॉर्म भरने के लिए 8 और दिन देने के बाद स्टूडेंट्स ने खूब फॉर्म भरे हैं। पहले लास्ट डेट 14 जून थी और इस दिन तक 2 लाख 33 हजार ऐप्लिकेशन मिली थीं यानी करीब 17 हजार और स्टूडेंट्स ने अप्लाई कर लिया है।
अब तक यूजी कोर्सों में करीब 36,0600 रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं, हालांकि फीस देकर 25,0700 एप्लीकेशन जमा हुई हैं। इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन (ईडब्ल्यूएस) में 8500 एप्लीकेशन पहुंची हैं। पीजी लेवल में 15 हजार से कुछ ही कम रजिस्ट्रेशन हुए हैं और 12,3600 एप्लीकेशन फीस पेमेंट के बाद जमा हो चुकी है। पीजी में अब तक 4100 ईडब्ल्यूएस कोटो के लिए एप्लीकेशन आई हैं। एमफिल-पीएचडी के लिए रजिस्ट्रेशन करीब 33000 हो चुके हैं, जबकि फीस करीब 18500 स्टूडेंट्स भर चुके हैं।
आज EWS कोटे के लिए आखिरी मौका
एडमिशन कमिटी ने बताया है कि ईडब्ल्यूएस कोटे और ओबीसी कोटे के लिए जो स्टूडेंट्स अपनी एप्लीकेशन में सर्टिफिकेट नहीं लगा पाए हैं, उनके पास आज मौका है। अगर सर्टिफिकेट नहीं बन पाया है तो वे सर्टिफिकेट की एप्लीकेशन का एक्नॉलेजमेंट रसीद अपलोड कर सकते हैं। इनके अलावा, जिन स्टूडेंट्स के 12वीं क्लास में नंबर री-इवैल्युएशन में बढ़ गए हैं, वे नए मार्क्स ऑनलाइन फॉर्म में अपलोड कर सकते हैं। सर्टिफिकेट या नए मार्क्स अपडेट करने के लिए कोई भी फीस नहीं लगेगी। साथ ही, अगर फॉर्म में गलती रह गई है तो स्टूडेंट्स उसे एक बार 100 रुपये फीस देकर एडिट कर सकते हैं।




































