Home Sports धमाकेदार बल्लेबाजी कर छा गए सूर्यकुमार यादव

धमाकेदार बल्लेबाजी कर छा गए सूर्यकुमार यादव

545
20

दुबई। सूर्यकुमार यादव ने बुधवार आईपीएल सीजन-13 के 48वें मैच में राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ धमाकेदार पारी खेल मुंबई इंडियंस को जीत दिलाई। ना सिर्फ जीत मिली, बल्कि टीम अब प्लेऑफ में भी जगह बना चुकी है। मैच समाप्ति के बाद मुंबई टीम का सेलिब्रेशन वीडियो सामने आया, जिसमें सूर्यकुमार इशारा करते हुए टीम को संयम रखने का इशारा रहे हैं और भरोसा दिला रहे हैं कि मैं हूं तो फिर टेंशन नहीं।

खेली धुंआधार पारी सूर्युकुमार ने धुंधाधार पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाई। उन्होंने 183.72 की स्ट्राइक रेट से 43 गेंदों में नाबाद 79 रनों की पारी खेली, जिसमें 10 चाैके व 3 छक्के शामिल रहे। इसकी बदाैलत मुंबई ने 5 गेंद शेष रहते मैच जीत लिया। आरसीबी ने 6 विकेट खोकर 165 रनों का लक्ष्य रखा था। उसे मुंबई ने 5 विकेट रहते हासिल कर लिया। सूर्यकुमार के अलावा क्विंटन डी काॅक ने 18, इशान किशन ने 24, साैरव तिवारी ने 5 जबकि क्रुणाल पांड्या ने 10 व हार्दिक पांड्या ने 17 रन बनाए। वहीं किरोन पोलार्ड 4 रन पर नाबाद रहे।

रहा तीसरा अर्धशतक सूर्यकुमार का इस सीजन में तीसरा अर्धशतक रहा है। वह अभी तक खेले 13 मैचों में 40.22 की एवरेज से 362 रन बना चुके हैं, जिसमें 8 चाैके व 48 चाैके शामिल हैं। पिछले सीजन में भी सूर्यकुमार ने जबरदस्त खेल दिखाया था। तब उन्होंने 16 मैचों में 424 रन बनाए थे, जबकि 2018 में 14 मैचों में 512 रन बनाए थे।

अंक तालिका – 1- मुंबई इंडियंस: (मैच 12, जीते 8, हार 4, अंक 16, नेट रन रेट + 1.186) 2- राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू: (मैच 12, जीते 7, हार 5, अंक 14, नेट रन रेट + 0.048) 3- दिल्ली कैपिटल्स: (मैच 12, जीते 7, हार 5, अंक 14, नेट रन रेट +0.030) 4- किंग्स इलेवन पंजाब: मैच 12, जीते 6, हार 6, अंक 12, नेट रन रेट -0.049) 5- कोलकाता नाइट राइडर्स: (12 मैच, 6 जीते, 6 हार, अंक 12, नेट रन रेट -0.479) 6 सनराइजर्स हैदराबाद: (12 मैच, 5 जीते, 7 हार, अंक 10, नेट रन रेट +0.396) 7- राजस्थान राॅयल्स: (12 मैच, 5 जीते, 7 हार, अंक 10, नेट रन रेट -0.505) 8- चेन्नई सुपर किंग्स: (मैच 12, जीत 4, हार 8, अंक 8, नेट रन रेट -0.602)

20 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here