Home Lifestyle फैशन लेबल की कमाई से गरीबों की मदद की चाहत

फैशन लेबल की कमाई से गरीबों की मदद की चाहत

333
16

मुंबई| फ़िल्मी दुनिया का नामचीन चेहरा चाहत खन्ना अब फैशन लेबल के जरिये सामाजिक सेवा करने जा रही हैं। अभिनेत्री चाहत खन्ना ने अपना फैशन लेबल लॉन्च किया है। उनका कहना है कि इससे होने वाली कमाई का एक हिस्सा जरूरतमंद महिलाओं की मदद में के लिए दिया जाएगा। इस ब्रांड के परिधान काफी टिकाऊ कपड़ों से बने हैं और इसकी कमाई का कम से कम पांच फीसदी हिस्सा कथित तौर पर चैरिटी में जाएगा।

अभिनेत्री ने कहा, “हम एक ब्रांड हैं जो स्टीरियोटाइप को तोड़ना चाहते हैं और महिलाओं को खुद का सबसे अच्छा संस्करण बनाने में मदद करना चाहते हैं। कमाई का एक हिस्सा जरूरतमंद महिलाओं की मदद के लिए दिया जाएगा।” महिलाओं की मदद को आगे आ रही चाहत का दिल दरिया है। अन्यथा महिला आजकल महिलाओं के विषय में सोचती ही कहाँ हैं।

16 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here