Home Business बीजेपी के संकल्प पत्र में , उद्योग,कृषि से लेकर कारोबार तक का...

बीजेपी के संकल्प पत्र में , उद्योग,कृषि से लेकर कारोबार तक का आर्थिक विकास एजेंडा

888
45

नई दिल्ली। बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है। इसमें बीजेपी ने देश के अगले पांच वर्षों का चौतरफा विकास का नजरिया पेश किया है। उद्योग, कारोबार, कृषि जगत आदि में प्रभावी परिवर्तन कर देश की अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाई तक पहुंचाने का जिक्र है।

आइए जानते हैं। बीजेपी के संकल्प में इन प्रमुख बिंदुओं पर क्या कहा गया गया हैं।
समावेशी विकास

►गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों की संख्या को घटाकर 10% से भी कम करना।
►5 किलोमीटर के दायरे में बैंकिंग सुविधाएं।
►सभी छोटे दुकानदारों के लिए पेंशन।

किसानों की आय दोगुनी
►कृषि क्षेत्र में उत्पादकता बढ़ाने के लिए 25 लाख करोड़ रुपये का निवेश।
►देश के सभी किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ।
►छोटे तथा खेतिहार किसानों की सामाजिक सुरक्षा के लिए 60 वर्ष की उम्र के बाद पेंशन की योजना।
►किसानों को 1 से 5 वर्ष की अवधि के लिए 1 लाख रुपये तक का नया कृषि लोन बिना ब्याज के देंग।
इकॉनमी 10 लाख करोड़ की
►वर्ष 2025 तक 5 लाख करोड़ डॉलर और वर्ष 2032 तक 10 लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था बनेगा।
►इन्फ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में 100 लाख करोड़ रुपए का पूंजीगत निवेश।
►सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों के लिए 1 लाख करोड़ रुपए की क्रेडिट गारंटी योजना।

नव भारत की बुनियाद
►सभी बसावटों को खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) का दर्जा।
►50 शहरों में एक मजबूत मेट्रो नेटवर्क।
►सड़क नेटवर्क विकसित करने के लिए भारतमाला 2.0 द्वारा राज्यों को सहायता।

व्यापारियों के लिए सुविधा
►भारतीय अर्थव्यवस्था को तेजी से विकसित करने के लिए 22 प्रमुख चैंपियन सेक्टरों का निर्धारण।
►उद्यमियों को बिना किसी सिक्यॉरिटी के 50 लाख रुपये तक का लोन।
►पूर्वोत्तर राज्यों में MSME को पूंजीगत सहायता देने के लिए ‘उद्यमी पूर्वोत्तर’ योजना।
►राष्ट्रीय व्यापारी आयोग बनाएंगे।
►देश के छोटे दुकानदारों को भी पेंशन देंगे।
►छोटे दुकानदारों को प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना में शामिल करेंगे। डिजिटल ट्रांजैक्शन
►175 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता हासिल करेंगे।
►डिजिटल ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देंगे।
►डीबीटी से 1 लाख 10 हजार करोड़ रुपये की बचत हुई।

2014-19 की उपलब्धियां
संकल्प पत्र जारी करने के लिए आयोजित बीजेपी के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने 2014 से 2019 के बीच एनडीए शासन में कुछ बड़ी आर्थिक उपलब्धियों का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया।
►34 करोड़ नए बैंक खाते खोले हैं।
►पहले 59 गांव ऑप्टिक फाइबर से जुड़े थे अब 1 लाख 16 हजार गांवों में।
►2 मोबाइल बनाने की फैक्ट्रियां थीं अब 127 फैक्ट्रियां हैं।
►ईज ऑफ डुइंग बिजनस में भारत का स्थान 142वां, मोदी सरकार में इसमें 65 स्थानों का सुधार हुआ।
►12 किलोमीटर की जगह 29 किमी प्रति दिन हाइवे बन रहे हैं।

45 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here