Home Sports 13 वर्षों से नहीं जीत सकी वेस्ट इंडीज

13 वर्षों से नहीं जीत सकी वेस्ट इंडीज

1602
14


प्रोविडेंस। टी20 के मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन वेस्ट इंडीज का इस फॉर्मेट में 3-0 से एकतरफा अंदाज में सफाया करने के बाद भारत आज यहां मेजबान टीम के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में उतरेगा। भारतीय टीम की कोशिश अपनी सफलता के क्रम को इसी तरह जारी रखने की होगी। यह मैच आज शाम 7 बजे से खेला जाएगा। देखा जाए तो मेजबान पर भारतीय टीम भारी पड़ती दिख रही है। कम से कम रेकॉर्ड तो यही कह रहे। उसके खिलाफ पिछली 8 द्विपक्षीय एक दिवसीय सीरीज भारतीय टीम ने लगातार जीती है। आखिरी बार विंडीज 2006 में जीता था। उसके बाद से लगातार उसे हार ही मिलती आ रही है।

हेड टु हेड: दोनों के बीच 127 मैच
हेड टू हेड की बात करें तो भारत और वेस्ट इंडीज के बीच कांटे की टक्कर है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 127 मैच खेले गए हैं। इसमें से 60 मुकाबले भारत के नाम रहे हैं तो विंडीज ने 62 में जीत दर्ज की है। 2 मुकाबले टाइ रहे हैं, जबकि 3 मैचों में रिजल्ट नहीं निकले। वेस्ट इंडीज में भारत ने कुल 36 मैच खेले हैं। इसमें से उसे 14 मुकाबलों में जीत मिली है, जबकि 20 मैच मैच विंडीज के नाम रहे हैं। दो मैच बेनतीजा रहे।

मिडल ऑर्डर पर रहेगा फोकस
वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ दिल तोड़ने वाली हार के बाद यह भारत का इस फॉर्मेट में पहला मैच होगा। दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी की गैर मौजूदगी में भारत के पास सवालों से जूझती अपनी मध्यक्रम की बल्लेबाजी को स्थापित करने की भी चुनौती होगी। टीम इंडिया के लिए वनडे में एक स्थिर मध्यक्रम की समस्या लंबे वक्त से बरकरार है और तमाम प्रयोगों के बावजूद यह अब तक सेटल नहीं हो पाया है। मेजबान के खिलाफ सीरीज में भारतीय टीम के पास युवा चेहरों को आजमाने और मिडल ऑर्डर को सेट करने का एक और मौका होगा।

14 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here