Home Agra News भाविप नवोदय द्वारा निरंतर जारी है कोरोना संकट में गरीबों की मदद

भाविप नवोदय द्वारा निरंतर जारी है कोरोना संकट में गरीबों की मदद

2005
22

आगरा। भारत विकास परिषद् द्वारा 28 मार्च से निरंतर रोज लगभग 250-300 भोजन पैकेट का वितरण झुग्गी, बस्तियों में रहने वाले लोगो एवं जरूरतमंद राहगीरों में किया जा रहा है। भाविप नवोदय द्वारा ये सेवा प्रकल्प महामारी के संक्रमण के कारण कमजोर तबके के लोगों को हुए रोजी रोटी के संकट को दूर करने के लिए उठाया गया है। इसी क्रम में कल नवोदय अध्यक्ष विजय अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल (टोंटी भाई ) शेखर अग्रवाल, संजय गुप्ता एवं नितिन अग्रवाल द्वारा 100 पैकेट थाना नई आगरा , 200 पैकेट लंगड़े की चौकी मलिन बस्ती एवं 100 पैकेट थाना नाइ की मंडी में जरूरतमंद, गरीब एवं असहाय लोगों के लिए बटवायें गये। भोजन के पैकेट का वितरण पुलिस की सहायता से किया गया एवं पैकेट वितरण करते समय 1 मीटर की सामाजिक दूरी का भी विशेष ध्यान रखा गया।

इस सेवा कार्य में नवोदय अध्यक्ष विजय अग्रवाल, सचिव कुलभूषण गुप्ता (राम भाई ) , कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल (टोंटी भाई ) महिला सयोजिका सीए दीपिका मित्तल , नवोदय सरंक्षक प्रो सुगम आनंद , उमेशबाबू अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल , संजीव अग्रवाल, रमाशंकर गुप्ता, शेखर अग्रवाल, संजय गुप्ता एवं नितिन अग्रवाल आदि विशेष सहयोग कर रहे है।

22 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here