Home Agra News महापौर ने किया अदनबाग कॉलोनी की निर्माणाधीन सड़क का शिलान्यास

महापौर ने किया अदनबाग कॉलोनी की निर्माणाधीन सड़क का शिलान्यास

1652
19

आगरा। लंबे समय से चली आ रही अदनबाग कॉलोनी निवासियों की सड़क निर्माण की मांग आखिरकार पूरी हो ही गई। महापौर नवीन जैन ने अदनबाग कॉलोनी के गेट नंबर एक पर पट्टिका के अनावरण के साथ निर्माणाधीन सड़क का शिलान्यास किया।
शिलान्यास कार्यक्रम की शुरुआत सन फ्लावर स्कूल के बच्चों ने स्वागत गान कर की, स्वागत भाषण अदन बाग वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष विधु कश्यप ने दिया। जिसमें उन्होंने कॉलोनी के बारे में विस्तार से बताया।

शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान धन्यवाद ज्ञापन करते उद्योगपति एवं कला प्रेमी गुरु स्वरूप श्रीवास्तव

कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन मुंबई से आए मशहूर उद्योगपति एवं कला प्रेमी गुरु स्वरूप श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर महापौर नवीन जैन का स्वागत कॉलोनी की सीनियर सिटीजन प्रेम दुलारी सेतिया और सोसायटी के सचिव कर्नल आरके सिंह ने किया। इस दौरान व्यवस्थाएं सोसायटी के उपाध्यक्ष प्रमोद सिन्हा और कोषाध्यक्ष पंकज सक्सेना ने संभाली, इस मौके पर भाजपा ब्रज क्षेत्र के उपाध्यक्ष अनिल चौधरी, जीएम जलकल विभाग आर एस यादव, भाजपा पार्षद शरद चौहान, पार्षद राजेश्वरी चौधरी, पार्षद अमित दिवाकर, भाजपा दयालबाग़ मंडल अध्यक्ष हरबीर सिंह वर्मा आदि विशेष रूप से मौजूद रहे।

वृक्षारोपण करते महापौर नवीन जैन और उद्योगपति एवं कला प्रेमी गुरु स्वरूप श्रीवास्तव एवं अन्य

वृक्ष रोपण कर दिया पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश
इस दौरान वृक्षारोपण भी किया गया महापौर नवीन जैन और उद्योगपति एवं कला प्रेमी गुरु स्वरूप श्रीवास्तव ने कदम का वृक्ष रोपण कर पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूकता का संदेश दिया।

शिलान्यास के मौके पर कॉलोनी निवासियों को सम्बोधित करते महापौर नवीन जैन
शिलान्यास कार्यक्रम के बाद मीडिया को सम्बोधित करते उद्योगपति एवं कला प्रेमी गुरु स्वरूप श्रीवास्तव

महापौर की घोषणा से कॉलोनी निवासियों में फैली खुशी की लहर
अदनबाग कॉलोनी के सड़क नंबर 1 और 2 के शिलान्यास से पूर्व कॉलोनी वासियों को संबोधित करते हुए अपने संबोधन में महापौर नवीन जैन ने कॉलोनी की बची हुई 3 और 4 नंबर सड़क को बनाने की घोषणा के साथ साथ कॉलोनी के पार्क के जीर्णोद्धार की भी घोषणा की, यही नहीं महापौर ने कॉलोनी की अंदर सीवेज लाइन के लिए भी शीघ्र एस्टीमेट बनाकर काम कराने के आदेश जलकल विभाग के अधिकारियों को दिए, जिसको सुनने के बाद सभी कॉलोनी वासियों में खुशी की लहर दौड़ गई

महापौर के शीघ्र लिए इस फैसले से कॉलोनी वासियों ने उनकी प्रशंसा करते हुए उन्हें विकास पुरुष बताया। कार्यक्रम का संचालन सनफ्लावर पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल शुभी दयाल ने किया।

19 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here