Home Tech मारुती सुजुकी ने XL6 की लॉन्च, कीमत 9.79 लाख से शुरू

मारुती सुजुकी ने XL6 की लॉन्च, कीमत 9.79 लाख से शुरू

883
15

नई दिल्ली। मारुती सुजुकी XL6 आज (बुधवार) लॉन्च हो गई। इसकी शुरुआती कीमत 9.79 लाख रुपये है। यह 6 सीटर प्रीमियम MPV (मल्टी परपज वीइकल) है। इसे सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ बाजार में उतारा गया है। मारुती सुजुकी कंपनी की 7 सीट वाली अर्टिगा पर आधारित है, लेकिन इसका लुक काफी हद तक अलग है। XL6 को मारुती सुजुकी की प्रीमियम डीलरशिप नेक्सा से बेचा जाएगा।

मारुति एक्सएल6 का लुक एसयूवी की तरह बोल्ड है। यह स्पोर्टी और प्रीमियम दिखती है। इसे कंपनी के लेटेस्ट हार्टेक्ट प्लैटफॉर्म पर बनाया गया है। इसमें नई क्वॉड-एलईडी हेडलाइट्स, एलईडी डीआरएल, नए शेप का बोनट और नई ग्रिल दी गई है। बड़ी ग्रिल और प्लास्टिक क्लैडिंग के साथ दिया गया नए डिजाइन का बंपर कार के फ्रंट लुक को शानदार बनाता है। ग्रिल के बीच में लंबी क्रोम पट्टी है, जो हेडलाइट यूनिट में दिए गए एलईडी डीआरएल (डेटाइम रनिंग लाइट्स) में मिलती है।
साइड में दी गई गहरी लाइन इसके साइड लुक को शानदार बनाती है। एक्सएल 6 में फ्लोटिंग रूफ, रूफ रेल्स और ब्लैक अलॉय वील्ज दिए गए हैं। पीछे की तरफ से यह काफी हद तक अर्टिगा की तरह दिखती है, लेकिन इसमें दिए गए ब्लैक इंसर्ट्स इसके रियर लुक को स्पोर्टी बनाते हैं। एक्सएल6 का रियर बंपर भी नया है। यह कार 6 कलर्स में उपलब्ध है।

इंटीरियर
एक्सएल6 एमपीवी का कैबिन ब्लैक कलर में है। डैश बोर्ड पर प्रीमियम स्टोन फिनिश दी गई है। एमपीवी में 3 लाइन में 6 सीटें हैं। दूसरी लाइन में आर्मरेस्ट के साथ दो अलग-अलग कैप्टन सीट्स दी हैं। दूसरी लाइन वाली सीट्स झुकाई जा सकती हैं, जिससे तीसरी लाइन वाली सीट्स पर बैठने वालों को आसानी रहे। स्टीयरिंग वील पर लेदर फिनिश दी गई है।
फीचर्स
इस प्रीमियम कार में आपको नया स्मार्टप्ले स्टूडियो इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप के साथ की-लेस एंट्री और रियर एसी वेंट्स जैसी सुविधाएं मिलेंगी। सेफ्टी के लिए ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट्स, रियर पार्किंग सेंसर्स, सीट बेल्ट रिमाइंडर और हाइस्पीड वॉर्निंग अलर्ट जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड यानी सभी वेरियंट में दिए गए हैं। ऑटोमैटिक वेरियंट में हिल होल्ड फंक्शन के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम (ESP) भी दिया गया है।
वेरियंट और कीमत
मारुति एक्सएल6 को 2 वेरियंट लेवल (Zeta, Alpha) में बाजार में उतारा गया है। मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के आधार पर यह 4 ऑप्शन में उपलब्ध है। जेटा-मैन्युअल गियरबॉक्स की कीमत 9,79,689 और ऑटोमैटिक की कीमत 10,89,689 रुपये है। अल्फा-मैन्युअल गियरबॉक्स का दाम 10,36,189 रुपये और ऑटोमैटिक कीमत 11,46,189 रुपये है।

इंजन
मारुति एक्सएल6 में 1.5-लीटर स्मार्ट हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 103hp का पावर और 138Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस कार में 5-स्पीड मैन्युअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन दिए गए हैं। इंजन बीएस6 एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप है।

15 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here