मैनपुरी। सपा का गढ़ माने जाने वाली मैनपुरी लोकसभा सीट से एक बार फिर सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव मैदान में हैं। इस सीट से उनके लिए जीत कोई कठिन नहीं है, लेकिन ‘नेताजी’ द्वारा इस चुनाव को अपना अंतिम चुनाव बताने के बाद पार्टी कार्यकर्ता और उनके समर्थक इस जीत को ऐतिहासिक बनाने के लिए जुट गए है। सपा के साथ बसपा के कार्यकर्त्ता और समर्थक भी मैनपुरी से मुलायम सिंह को अब तक की सबसे बड़ी जीत दिलाने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं।




































